प्रतापगढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में मतदान दलों को लाने और ले जाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 160 बसों का अधिग्रहण किया गया है. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 56 छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. बता दें कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए सोमवार को मतदान होने है.
डीटीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए और प्रतापगढ़ और धरियावद पंचायत और धरियावद पंचायत समिति में मतदान दलों को लाने और ले जाने के लिए 160 बसों और 56 छोटे वाहनों का अधिग्रहण किया गया है. सभी वाहनों को सुखाड़िया स्टेडियम में खड़ा करवाया गया है.
पढे़ं- राजस्थान पंचायतीराज चुनाव 2020: प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा, 23 नवंबर को होगी वोटिंग
शर्मा ने बताया कि बड़े वाहनों में मतदान दल और छोटे वाहनों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की रवानगी होगी. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रतापगढ़ में कल मतदान होगा. प्रतापगढ़ के लिए 12 और धरियावद के लिए 14 बसें रिजर्व रखी गई है. इसी तरह सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए प्रतापगढ़ में दो और धरियावद में चार छोटे वाहन रिजर्व रखे गए हैं. परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों को दिशा-निर्देश देकर रवाना किया जाएगा.