प्रतापगढ़. राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर घाट सेक्शन में एक ट्रक की चपेट में आने से वैन में सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रतापगढ़ निवासी रवि पायक ने बताया कि वह और उसका साथी सुंदर सुथार दोनों नमकीन और वेफर सप्लाई का कार्य करते हैं. वैन से वह अपने गोदाम लांबा डाबरा पर जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर कटारों का खेड़ा घाट सेक्शन में आगे चल रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह रिवर्स में पीछे आने लगा.
पढ़ेंः गुलाबचंद कटारिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, खरीद-फरोख्त की राजनीति से बाज आए भाजपा
उन्होंने काफी बचने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक ने पीछे से उनको अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां दोनों का उपचार जारी है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.
जोधपुर: कार की टक्कर से बालक की मौत, आरोपी वाहन छोड़कर फरार...
लोहावट (जोधपुर). लोहावट के चंद्रनगर के निकट एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से सात साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. चंद्रनगर निवासी अर्जुनराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया की मंगलवार शाम 6 बजे वह अपने बेटे विक्रम के साथ नलकूप पर कृषि कार्य करके घर वापस जा रहे था.
दौसा जेल से बंदी फरार, जेल प्रशासन के हाथ पांव फूले
उसी समय पीछे से एक कार तेजी से आई और विक्रम को अपनी चपेट में ले लिया. कार चालक की लापरवाही से मासूम विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान कार चालक बीरबल राम अपनी कार वहीं छोड़ वहां से फरार हो गया. राहगीरों की मदद से जब मासूम को लोहावट अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सको में उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने बुदवार सुबह शव का पोस्टमाटर्म करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.