प्रतापगढ़. शहर के कच्ची बस्ती में रविवार रात को दो पक्षों के आपसी विवाद के दौरान एक युवक ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी सलमान ने मछली और मुर्गों के व्यापर को लेकर जारी विवाद के बीच अपने प्रतिद्वंदी व्यापारी के यहां फायरिंग की थी. उसके बाद से ही शहर कोतवाली पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की, लेकिन आरोपी किसी तरह से पुलिस के हाथों से बचकर निकल गया.
हाथों में पिस्टल लिए कोर्ट पहुंचा आरोपी : वहीं, सोमवार को अचानक आरोपी पिस्टल के साथ कोर्ट पहुंचा. यहां आरोपी के हाथों में पिस्टल को देख पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं, आरोपी एसटीएसी कोर्ट में दाखिल हुआ और जज की डायस पर पिस्टल कर उसने कहा कि वो पुलिस से खौफजदा है और सरेंडर करना चाहता है. इतना ही नहीं आरोपी ने आगे बताया कि उसकी जान को खतरा है. उनसे बताया कि वो रविवार रात को शहर के कच्ची बस्ती में अपने व्यापर के विवाद को लेकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें - प्रेमी ने प्रेमिका को किया ब्लैकमेल, मंगेतर को भेजे आपत्तिजनक फोटो, सगाई के एक दिन पहले रिश्ता टूटा
आरोपी को देख सदमे में आए जज : कोर्ट में जब पिस्टल के साथ आरोपी सरेंडर के लिए पंहुचा तो जज भी एक बार आरोपी को देखकर सदमे में आ गए थे. आरोपी के कोर्ट में सरेंडर का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी जज के सामने पिस्टल रख कर दोनों हाथ खड़े करके सरेंडर करने की बात कह रहा है. इस दौरान जज आरोपी को ये बोल रहे हैं कि वो कोर्ट में इस तरह जज के सामने पिस्टल लेकर कैसे आ सकता है. इस पर आरोपी ने कहा कि उससे गलती हो गई है. उसने बीती रात फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. अब उसे पुलिस का डर सता रहा है. ऐसे में वो कोर्ट में पिस्टल के साथ सरेंडर के लिए आया है.