प्रतापगढ़. शहर के पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार दोपहर को लूट की वारदात हो गई. बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के पैसे जमा कराने आए किसान के बैग से दो महिलाओं ने 2.14 लाख रुपए पार कर (Women stole money from a farmer bag in Pratapgarh) लिए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की तलाश कर रही है.
थानाधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि अचलपुर निवासी रामनारायण तेली सुबह एमजी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपने किसान क्रेडिट कार्ड के पैसे जमा कराने आया था. इसके लिए वह 2.14 लाख रुपए लाया था. यह राशि उसने अपने बैग में रखी थी और बैग कंधे पर टंगा था. बैंक आने के बाद वह पहले अपनी पासबुक को अपडेट कराने लगा. इसके लिए वह बैंक के अंदर लगी मशीन पर एंट्री कर रहा था. इसी दौरान बैंक में उसके पास खड़ी 2 महिलाओं ने इसके बैग की चेन खोलकर बैग से पैसे पार कर लिए. युवक जब जमा कराने के लिए बैग से पैसे निकालने लगा, तो उसे पैसे नहीं मिले.
पढ़ें: धौलपुर में बदमाशों का दुस्साहस, किराना व्यापारी से 2 लाख की नकदी और आभूषणों से भरा बैग लूटा
इसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत बैंक प्रबंधन को दी. बैंक प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें दो महिलाएं उसके बैग की चैन खोलते नजर आईं. पुलिस के अनुसार महिलाओं ने पहले रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने बैग से पैसे गायब होने के बाद थाने में मामला दर्ज करवाया है. इसके बाद पुलिस शाम को बैंक पहुंची. यहां से सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए इसमें 2 महिलाएं बैग से पैसे निकालते हुए दिखाई दी (Women seen stealing money in CCTV Footage) हैं.
पढ़ें: जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दुकान में रखा 2 लाख की नकदी से भरा बैग पलक झपकते ही गायब
पुलिस की ओर से बताया गया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपी महिलाओं को पकड़ा जाएगा. पीड़ित रामनारायण का पीएनबी में किसान क्रेडिट कार्ड खाता है. वह कुछ राशि फसल बेचकर और कुछ उधार लेकर 2.14 लाख रुपए लेकर आया था. बैग से रुपए गायब होने का पता चलते ही वह घबरा गया. पहले बैंक प्रबंधन को सूचना दी फिर गांव में अपने परिचितों को फोन कर बुलाया. आसपास ढूंढने का प्रयास किया, जबकि महिलाएं कहीं नजर आईं, तो शाम को उसने मुकदमा दर्ज करवाया.