ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: स्कूल खुलते ही 11वीं कक्षा का छात्र Corona Positive, प्रशासन में हड़कंप - प्रतापगढ़ स्कूल में कोरोना का मामला

प्रतापगढ़ के चिकलाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं का एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है. हालांकि, छात्र एसिंप्टोमेटिक है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही चिकित्सा और शिक्षा विभाग दोनों सक्रिय हो गए हैं.

प्रतापगढ़ स्कूल में कोरोना का मामला, Corona case in Pratapgarh School
प्रशासन में हड़कंप
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 12:38 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में स्कूल खुलने के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं. कोरोना स्कूलों तक पहुंच गया. जिले के चिकलाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं का एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला. बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

प्रशासन में हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बच्चे की कक्षा के सारे विद्यार्थी और परिजनों की सैंपलिंग ली गई. स्कूल भी 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की रैंडम सैंपलिंग के तहत विद्यार्थी का 6 फरवरी को सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है.

पढ़ेंः कृषि कानूनों पर बोले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कहा- ये किसानों की आजादी का कानून है

हालांकि छात्र एसिंप्टोमेटिक है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही चिकित्सा और शिक्षा विभाग दोनों सक्रिय हो गए हैं. सीएमएचओ डॉ. वीडी मीना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बालक की कक्षा के अन्य साथियों शिक्षकों और उसके परिजनों सहित करीब 37 लोगों का सैंपल लिया. सभी को कोरोना से बचाव का तरीका समझाया गया.

पढ़ेंः अजमेर: पशु चिकित्सकों ने की कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग, खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर

इसी तरह शिक्षा विभाग से अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रकाश चर्मकार और सुधीर वोरा मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्कूल का जायजा लिया और स्कूल बंद करने के आदेश दिए. साथ ही स्टाफ को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया साथ ही स्कूल में सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए.

प्रतापगढ़. जिले में स्कूल खुलने के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं. कोरोना स्कूलों तक पहुंच गया. जिले के चिकलाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं का एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला. बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

प्रशासन में हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बच्चे की कक्षा के सारे विद्यार्थी और परिजनों की सैंपलिंग ली गई. स्कूल भी 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की रैंडम सैंपलिंग के तहत विद्यार्थी का 6 फरवरी को सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाई गई है.

पढ़ेंः कृषि कानूनों पर बोले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, कहा- ये किसानों की आजादी का कानून है

हालांकि छात्र एसिंप्टोमेटिक है, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही चिकित्सा और शिक्षा विभाग दोनों सक्रिय हो गए हैं. सीएमएचओ डॉ. वीडी मीना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बालक की कक्षा के अन्य साथियों शिक्षकों और उसके परिजनों सहित करीब 37 लोगों का सैंपल लिया. सभी को कोरोना से बचाव का तरीका समझाया गया.

पढ़ेंः अजमेर: पशु चिकित्सकों ने की कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग, खुद को बताया फ्रंटलाइन वर्कर

इसी तरह शिक्षा विभाग से अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामप्रकाश चर्मकार और सुधीर वोरा मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्कूल का जायजा लिया और स्कूल बंद करने के आदेश दिए. साथ ही स्टाफ को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया साथ ही स्कूल में सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए.

Last Updated : Feb 10, 2021, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.