ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गरीबों का रखें विशेष ध्यान, सोशल डिस्टेंसिंग की हो पालना: उदयलाल आंजना

प्रतापगढ़ में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों की बैठक ली. मिनी सचिवालय में ली गई बैठक में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहें. मंत्री ने कार्यों की समीक्षा की और उचित निर्देश दिए.

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 6:54 PM IST

प्रतापगढ़ की खबर, meeting
सचिवालय में बैठक लेते उदयलाल आंजना

प्रतापगढ़. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए. आंजना ने अधिकारियों से कहा कि वो लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन कराएं. उन्होंने कहा कि इस दौरान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए इसका विशेष ख्याल रखें.

इसके अलावा मंत्री ने जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और कहा कि आउटडोर में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाए. देखभाल में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. आंजना ने सभी अधिकारियों से जिले में आने वाली समस्याओं का आपसी समन्वय बनाकर निराकरण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: प्रतापगढ़: नाकाबंदी तोड़ भाग रही स्कॉर्पियो से 12 कट्टे डोडा चूरा किया बरामद, चालक फरार

कलेक्टर ने दी कोरोना से जुडी जिले की जानकारी

बैठक में कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की जानकारी दी. बैठक में एसपी पूजा अवाना ने शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण अंचलों में लॉकडाउन की पालना और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. इस अवसर पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा, बड़ीसादड़ी पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. राजा चौधरी और एडीएम गोपाल लाल स्वर्णकार सहित कई बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

प्रतापगढ़. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए. आंजना ने अधिकारियों से कहा कि वो लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन कराएं. उन्होंने कहा कि इस दौरान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए इसका विशेष ख्याल रखें.

इसके अलावा मंत्री ने जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और कहा कि आउटडोर में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाए. देखभाल में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. आंजना ने सभी अधिकारियों से जिले में आने वाली समस्याओं का आपसी समन्वय बनाकर निराकरण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: प्रतापगढ़: नाकाबंदी तोड़ भाग रही स्कॉर्पियो से 12 कट्टे डोडा चूरा किया बरामद, चालक फरार

कलेक्टर ने दी कोरोना से जुडी जिले की जानकारी

बैठक में कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की जानकारी दी. बैठक में एसपी पूजा अवाना ने शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण अंचलों में लॉकडाउन की पालना और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. इस अवसर पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा, बड़ीसादड़ी पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. राजा चौधरी और एडीएम गोपाल लाल स्वर्णकार सहित कई बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.