प्रतापगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में निर्वाचन विभाग और प्रशासन की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में जिले भर में कुल 5 लाख 30 हजार 287 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे, इनमें पुरुष वर्ग में 2 लाख 67 हजार 136, महिला वर्ग में 2 लाख 63 हजार 144 व ट्रांसजेण्डर में 7 मतदाता सम्मिलित है.
बता दें कि जिले में दो विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ और धरियावद है. प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 43 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष वर्ग में एक लाख 28 हजार 729, महिला वर्ग में एक लाख 28 हजार 308 व ट्रांसजेण्डर में 6 मतदाता सम्मिलित हैं. इसी तरह धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 73 हजार 244 हैं, जिनमें पुरुष वर्ग में 1 लाख 38 हजार 407, महिला वर्ग में एक लाख 34 हजार 836 व ट्रांसजेण्डर में एक मतदाता सम्मिलित हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द किया जा रहा है. साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना, सुरक्षा व्यवस्था, पेड न्यूज, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, आय-व्यय का लेखा-जोखा व भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में कड़ी एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए प्रभावी तैयारियां कर ली गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए 18 एफएसटी दल, 18 एसएसटी दल, 2 वीएसटी दल, 2 वीवीटी दल तथा 2 एटी दल नियुक्त किए गए है. इसके साथ ही पेड न्यूज मॉनिटरिंग, विज्ञापन अधिप्रमाणन, सोशल मीडिया, आदर्श आचार संहिता, अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर निगरानी, अवैध मादक पदार्थों पर निगरानी तथा आय-व्यय पर कड़ी निगरानी के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी.
उन्होंने बताया कि अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर 13 चेक पोस्ट बना दिए गए हैं, जिन पर सीसीटीवी के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है. साथ ही नारकोटिक्स विभाग द्वारा अवैध मादक पदार्थों पर व आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन पर भी नजर रखी जा रही है. किसी भी खाते में 10 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर जिला अग्रणी बैंक द्वारा तत्काल आयकर विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. इनकम टैक्स विभाग, जिला अग्रणी बैंक व सेल्सटैक्स विभाग द्वारा भी प्रत्याक्षी द्वारा किए जाने वाले व्यय पर नजर रखी जाएगी.