ETV Bharat / state

पुलिस का विशेष अभियान... कोरोना गाइडलाइन और यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 6:44 PM IST

आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश और यातायात नियमों की सख्ती से पालना को लेकर सोमवार को विशेष अभियान की शुरुआत हुई. यह अभियान दिसंबर माह में जारी रहेगा.

pratapgarh latest hindi news, special campaign by pratapgarh police
प्रतापगढ़ में पुलिस का विशेष अभियान...

प्रतापगढ़. आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश और यातायात नियमों की सख्ती से पालना को लेकर सोमवार को विशेष अभियान की शुरुआत हुई. यह अभियान दिसंबर माह में जारी रहेगा. साथ ही, यातायात पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं. इनके उपयोग करने और वीडियो रिकॉर्डिंग सेव करने की पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई. एएसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को काबू करने, यातायात नियमों की सख्ती से पालना को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कोरोना : बढ़ सकता है संक्रमण, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

मीणा ने बताया कि 31 दिसंबर तक अभियान चलाकर एमवी एक्ट में विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभियान के तहत यातायात पुलिस को बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं, जिसके तहत किसी भी कार्रवाई के दौरान उस कैमरे में रिकॉर्डिंग चालू रहेगी. इसके लिए उन्हें निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर पुलिस की पहल, अब WhatsApp से होगी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति की माॅनिटरिंग

इन वीडियो रिकॉर्डिंग को 3 दिन तक सेव रखा जाएगा, ताकि किसी भी विवाद होने पर उसे आसानी से देखा जा सके. इसके साथ ही यातायात के जवान कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए अन्य व्यक्तियों से गाइडलाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे. अभियान के दौरान ऐसे व्यक्ति जो मास्क का उपयोग नहीं करते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अभियान को शुरू करने के दौरान एसपी चुनाराम जाट भी मौजूद रहे.

प्रतापगढ़. आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश और यातायात नियमों की सख्ती से पालना को लेकर सोमवार को विशेष अभियान की शुरुआत हुई. यह अभियान दिसंबर माह में जारी रहेगा. साथ ही, यातायात पुलिसकर्मियों को बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं. इनके उपयोग करने और वीडियो रिकॉर्डिंग सेव करने की पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गई. एएसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को काबू करने, यातायात नियमों की सख्ती से पालना को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कोरोना : बढ़ सकता है संक्रमण, डॉक्टरों ने दी ये सलाह

मीणा ने बताया कि 31 दिसंबर तक अभियान चलाकर एमवी एक्ट में विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी. जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभियान के तहत यातायात पुलिस को बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं, जिसके तहत किसी भी कार्रवाई के दौरान उस कैमरे में रिकॉर्डिंग चालू रहेगी. इसके लिए उन्हें निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर पुलिस की पहल, अब WhatsApp से होगी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति की माॅनिटरिंग

इन वीडियो रिकॉर्डिंग को 3 दिन तक सेव रखा जाएगा, ताकि किसी भी विवाद होने पर उसे आसानी से देखा जा सके. इसके साथ ही यातायात के जवान कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए अन्य व्यक्तियों से गाइडलाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे. अभियान के दौरान ऐसे व्यक्ति जो मास्क का उपयोग नहीं करते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अभियान को शुरू करने के दौरान एसपी चुनाराम जाट भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.