प्रतापगढ़. हथुनिया थाना पुलिस में 2500 से अधिक भेड़ बकरियों को जब्त करने का मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई की. जिसमें कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए जानवरों को मालिकों को सौंपने कहा था. इस मामले में पशु मालिकों ने जानवर नहीं मिलने पर एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार को ज्ञापन के माध्यम से जानवरों को लौटाने की मांग की है.
हथुनिया थाना पुलिस ने तीन माह पहले पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 2500 से अधिक भेड़ बकरियों को पकड़ कर मामला दर्ज किया था. इस मामले में प्रतापगढ़ न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए जब्त भेड़ बकरियों को चैनपुरा गौशाला को सौंप दिया था और भेड़ बकरी मालिकों पर हर्जाना भी लगाया था. फैसले के विरुद्ध भेड़ बकरी मालिक हाईकोर्ट गए, जहां से उनके पक्ष में फैसला आते ही भेड़-बकरी मालिकों ने अपने भेड़ और बकरियों को लेने के लिए न्यायिक प्रक्रिया पूरी की. उसके बाद भी उन्हें भेड़ बकरी नहीं मिलने के चलते सैकड़ों भेड़ बकरी मालिक कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम गोपाललाल स्वर्णकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और कहा हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. डाकपाल ने डकारे जमाकर्ताओं के पैसे...5 अधिकारियों की टीम जांच के लिए भेजी गई, अब तक 30 लाख के गबन की पुष्टि
मालिकों का कहना है कि हाईकोर्ट ने जब हमें सुपुर्दगी दे दी है तो हमें परेशान क्यों किया जा रहा है. मालिकों ने बताया कि हमारे सभी के 3 करोड़ से अधिक रुपए की भेड़-बकरी है. यदि हमें हमारे भेड़ बकरी सुपुर्द नहीं किए गए तो हम सभी आत्महत्या करेंगे.