प्रतापगढ़. जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने गुरुवार को एक कंटेनर से 5 क्विंटल 40 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक विजयपाल सिंह संधू ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी रतनलाल अपनी टीम के साथ गुरुवार को हाईवे पर नाकेबंदी कर रहे थे.
वहीं इस दौरान कारुंडा मोड़ पर प्रतापगढ़ की तरफ से आ रहे एक बंद बॉडी के कंटेनर को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने कंटेनर को नहीं रोका और नाकेबंदी को तोड़ते हुए कंटेनर को आगे भगा ले गया. पुलिस ने कंटेनर का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर कंटेनर का रुकवा कर उसमें बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ शुरू की, जिस पर उन्होंने अपना नाम सिकंदर सिंह निवासी बरनाला और भरत कश्यप निवासी शामली उत्तरप्रदेश बताया. पुलिस ने जब कंटेनर में भरे माल के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: क्या जयपुर को विकास और विरासत के नाम पर मिलेंगे 2 मेयर
जिस पर पुलिस ने कंटेनर को खोल कर देखा तो अंदर तारामीरा की 180 बोरियां भरी हुई थी. जिसके पीछे शातिराना तरीके से 25 प्लास्टिक के कट्टो में अवैध डोडा चुरा रखा हुआ था. पुलिस ने 25 कट्टों में भरे अवैध डोडा चूरा का वजन किया तो उसका वजन 5 क्विंटल 40 किलो निकला. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस दोनों आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे यह दोनों चूरा कहां से लाए थे और किन लोगों को सप्लाई करने जा रहे थे.