प्रतापगढ़. नेकी की दीवार कही जाने वाली इस दीवार को खूबसूरती से सजाया गया है और अब लोग यहां आकर जरुरतमंदों के लिए सामान छोड़ सकेंगे. शहर के जीरो माइल चौराहे पर सकल जैन महिला प्रकोष्ट की और से एक अनोखी मुहीम की शुरुआत पूर्व पार्षद चंद्रकांता चंडालिया के हाथों फीता काट कर की गई है. जीरो माइल चौराहे पर शुरू की गई इस नेकी की दीवार पर हर जरूरतमंदों को उनके जरुरत के हिसाब से कपड़े स्वेटर और कम्बल सहित जरूरत का सामन नि:शुल्क मिल जाएगा. साथ यही यदि किसी व्यक्ति के पास कोई जरूररत का सामन है और वह उसके इस्तमाल का नहीं है तो वह इस नेकी की दीवार पर जरूरतमंदों के लिए उसे ला कर रख सकता है.
इस नेकी की दीवार पर सकल जैन महिला प्रकोष्ट की और से इसकी व्यवस्था के लिए एक स्टाफ को भी यहां पर नियुक्त किया गया है. जिस से यहां रखे सामन का दुरूपयोग ना हो सके और सामान जरुरतमंदों तक आसानी से पंहुच सके. इस पहल की शुरुआत पहले शहर के नगर परिषद् में सबसे पहले की गई थी, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते वहां अब ना तो कोई जरूरतमंद आता है और ना ही जरूरतमंदों की मदद करने वाला. अब वहां पर बिखरे कपड़े और नेकी दीवार के नाम के आलावा कुछ नहीं है. उसी को देखते हुए सकल जैन महिला प्रकोष्ट की महिलाओं की और से इस पहल को नया रूप देकर इसकी शुरुआत की गई है और इसकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्टाफ को भी लगाया गया है. इस नेकी की दीवार से अब जरूरतमंदों को मदद आसानी से हो पाएगी.
सकल जैन महिला प्रकोष्ट की सदस्य दीप्ती चंडालिया का कहना है की नेकी की दीवार का उद्देश्य है कि जो सामान आपके पास अधिक है वो यहां छोड़ जाएं और जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जाएं. शहर के लोगों ने दूसरे की जरुरत को ध्यान में रखते हुए इसे कपड़े, बैग, चादर और रोजमर्रा की चीजों से सजाया है. अब शहर का हर आम नागरी अपने हिसाब से हर जरूरतमंद की मदद कर सकता है. इस दीवार पर व्यवस्था के लिए लगाए गए स्टाफ को हर कोई जरूरत का सामन ला कर दे सकता है.
ये भी पढ़ें: पति द्वारा पत्नी की हत्या की गवाह बच्ची को दादा की कस्टडी में सौंपने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सुनवाई 8 दिसंबर को
ये भी पढ़ें: विधवा को पेंशन शुरू करवाने का लालच देकर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज
सकल जैन महिला प्रकोष्ट की और से यहां जरूरतमंदों के लिए एक बॉक्स भी लगाया जाएगा. इस में जरूरतमंद अपनी जरूरत के हिसाब से पर्ची बना कर उस बॉक्स में डाल सकता है. हर रोज इस बॉक्स को खोल कर निकलने वाली पर्चियों के आधार पर जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करने का महिला प्रकोष्ट की और से प्रयास किया जाएगा.