प्रतापगढ़. जिला जेल में बुधवार को तालाशी के दौरान पुलिस को 10 मोबाइल और 1500 रुपए की नगदी बरामद की गई है. वहीं जो मोबाइल बरामद हुए हैं वह एंड्रॉयड है. जेल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल चार्जर और नगदी मिलना पुलिस अधिकारी के लिए भी आश्चर्य बना हुआ है.
प्रतापगढ़ एसपी पूजा अवाना ने बताया कि जिला जेल में लंबे समय से मोबाइल के उपयोग की शिकायतें मिल रही थी. उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई करते हुए पूरे जेल में तलाशी अभियान चलाया गया. पूजा अवाना ने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है, इसके मुताबिक जांच की जाएगी.
पढ़ें- भरतपुर : शहर का हाल देख आगबबूला हुए मंत्री, कर्मचारियों को सस्पेंड करने के दिए निर्देश
एसपी ने बताया कि बरामद मोबाईल में जो सिम है वह किसके नाम पर है और कब जारी हुई है इस विषय में भी छानबीन की जाएगी. इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, एसडीएम मल्होत्रा, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल और महिला पुलिसकर्मियों के साथ कैदियों की तलाशी ली गई.