प्रतापगढ़. शहर में बुधवार को लॉकडाउन के बीच बैंकों से पैसा निकालने के लिए महिला और पुरुषों की लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं विधवा और वृद्धा पेंशन के लिए घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग लॉकडाउन के बीच भी बैंकों के बाहर कतार में नजर आए.
बैंकों के बहार खड़े लोगों का कहना है की जीवन में इतना लंबा लॉकडाउन पहले कभी नहीं देखा. लॉकडाउन में घरों में तो रह लेंगे पर भूख से नहीं लड़ पाएंगे. वहीं वृद्धावस्था और पेंशन धारी महिलाओं का कहना है कि 22 मार्च से लगे जनता कर्फ्यू के दौरान अब घर में राशन की सामग्री का भी संकट बढ़ने लगा है. इसी के साथ उन्होंने कहा लोगों ने कहा कि मोदी जी और राजस्थान सरकार को कम से कम हमारे बच्चों के लिए दो वक्त के खाने का इंतजाम करना चाहिए. यही कारण है कि शहर में कोराना महामारी के बीच अब लोगों को घर की समस्याओं के समाधान के लिए बैंकों के बाहर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है.
ये पढ़ें- दौसा: मानव से पहले 'मानवता' को मार रहा है CORONA, दम तोड़ते बुजुर्ग की किसी ने नहीं की मदद
आपको बता दें कि शुरुआती दौर में प्रतापगढ़ शहर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. दोनों की जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. ऐसे में अब शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा तो नहीं है, लेकिन जरूरत के सामान की पूर्ति के लिए लोगों को बैंकों के बाहर कतार में खड़ा रहना पड़ रहा है.