प्रतापगढ़. बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर डीजी जेल बीएल सोनी प्रतापगढ़ पहुंचे, जिन्हें जिला पुलिस द्वारा सर्किट हाउस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सर्किट हाउस में डीजी सोनी ने अधिकारियों से चर्चा की.
इसके बाद जेल डीजी बीएल सोनी, एसपी चुनाराम जाट, एएसपी अशोक कुमार मीना और जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा जेल पहुंचे. जहां डीजी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से चर्चा करते हुए जेल में कोरोना संक्रमण के हालातों के बारे में जाना.
पढ़ेंः राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
इसके साथ ही उन्होंने जिला जेल में बंद कैदियों और कर्मचारियों से चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य की कुशल क्षेम पूछी. सोनी ने जेल की व्यवस्था और सुरक्षा का भी निरीक्षण किया. जेल के निरीक्षण के बाद बीएल सोनी ने कर्मचारियों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया. साथ ही नेगेटिविटी से दूर रहते हुए हंसते हुए अपने जिम्मेदारी को निभाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने जयपुर से आयुर्वेदिक काढ़ा और कोविड-19 से बचने के लिए अन्य साधन संसाधन को भिजवाने की भी बात कही है.
कैदियों को मानवीय स्वभाव के साथ विदा करने की कही बात
जेल डीजी बीएल सोनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जेल में हर कैदी किसी ने किसी अपराध की सजा को पाने के लिए पहुंचता है, लेकिन जेल प्रशासन और कर्मचारियों का यह दायित्व बनता है कि वह इन कैदियों के स्वभाव में परिवर्तन लाकर उन्हें एक बेहतरीन मानवीय स्वभाव अपनाकर इस जेल से विदा करें.
सोनी ने इस दौरान मीडिया के पूछे सवाल जेल में सुरक्षा के इंतजामों में कमी की क्या वजह है. इस पर सोनी ने सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ाने और जेल में किसी भी तरह के अपराधिक गतिविधियों को नहीं होने देने का आश्वासन देते हुए जेल की मर्यादा और सुरक्षा में चौकसी बढ़ाने की भी बात कही है.