प्रतापगढ़. जिला अस्पताल परिसर में गंदगी से भरा हुआ था. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जिसके बाद जिला अस्पताल में शुक्रवार का दिन साफ सफाई के नाम रहा.
खबर प्रकाशित होने के बाद जिला कलेक्टर ने पूरे अस्पताल परिसर में सफाई के निर्देश दिए. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अंदर की और नगर परिषद ने अस्पताल परिसर की साफ सफाई की. मल से भरे टॉयलेट साफ किए गए और परिसर में नालियों सहित अन्य स्थानों पर जमा कचरा साफ किया गया.
इस मामले को ईटीवी भारत ने शुक्रवार को ‘प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था बदहाल, कोविड वार्ड के शौचालय में गंदगी का वीडियो वायरल’ नाम से खबर उठाई थी. इसके बाद जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने पीएमओ डॉ. ओ पी दायमा और नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए. नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और जेसीबी और सफाई कर्मियों की टीम भेजकर अस्पताल परिसर में सफाई करवाई.
यह भी पढ़ें. प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था बदहाल, कोविड वार्ड के शौचालय में गंदगी का वीडियो वायरल
टॉयलेट की सफाई करवाई
पीएमओ डॉ. ओ पी दायमा ने अस्पताल के बिलकिस बानो वार्ड के गंदगी से भरे टॉयलेट और उसके टैंक की सफाई करवाई. साथ ही अस्पताल के अन्य वार्डों के टॉयलेट की भी साफ सफाई करवाई. डॉ. दायमा ने बताया कि बिलकिस बाई वार्ड का इस टायलेट के टैंक में कुछ समस्या थी. लॉकडाउन के कारण सिविल वर्क नहीं हो पाया था. इसलिए इसे काम में नहीं लिया गया था. अब बाहर से सिविल कॉन्ट्रेक्टर बुलाकर इसकी मरम्मत करवाई गई है.
यह भी पढ़ें. पतंजलि ब्रांड के नाम से सरसों का तेल सप्लाई करने वाली मील को अलवर प्रशासन ने कब्जे में लिया
सफाई ठेकेदार को हटाया, नया लगाया
उन्होंने बताया कि पुराने सफाई ठेकेदार का काम असंतोषप्रद था. उसे कई बार चेतावनी देने के बावजूद काम में सुधार नहीं हो रहा था. शुक्रवार को हटाकर नया लगा दिया गया है. अब नए ठेकेदार से ही सफाई कार्य करवाया गया.