प्रतापगढ़. जिले में बिना पंजीयन संचालित हो रहे एक निजी हॉस्पिटल को बुधवार को एसडीएम के आदेश पर सीज कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को जिला चिकित्सालय में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान मौके पर कोई भी चिकित्सक नहीं मिला. कंपाउंडर के भरोसे ही मरीजों का उपचार चल रहा था.
पढ़ें: उदयपुर : मंत्री खाचरियावास मिले कोविड मरीजों से...ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की तारीफ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णु दयाल मीणा ने बताया कि शहर के धरियावद रोड पर संचालित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के विषय में बीते दो-तीन दिनों से शिकायतें मिल रहीं थीं. जिस पर आज एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पंहुची. यहां पर मौजूद कंपाउंडर से पूछताछ की तो उसने बताया कि कोरोना से परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने से चिकित्सक गांव गए हुए हैं. कंपाउंडर ने मास्क भी नहीं लगा रखा था.
हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार भी जारी था. जांच के दौरान कंपाउंडर हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया, न हीं चिकित्सक के विषय में कोई खास जानकारी दे पाया. इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीणा को हॉस्पिटल के निरीक्षण में कई और खामियां भी मिलीं. मौके पर मौजूद एसडीएम ने लापरवाही पूर्वक कार्य किए जाने पर हॉस्पिटल को सीज करने के निर्देश देते हुए सभी मरीजों को जिला चिकित्सालय में शिफ्ट करने के आदेश दिए.