प्रतापगढ़. जिला पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पदोन्नति के लिए सोमवार को प्रतापगढ़ में परीक्षा का आयोजन किया गया. वरमंडल हवाई पट्टी पर दौड़ और रिजर्व पुलिस लाइन में अन्य विषयों में आईजी उदयपुर रेंज विनीता ठाकुर ने जवानों की क्षमता को परखा.
प्रतापगढ़ की 21 और बांसवाड़ा के तीन हेड कांस्टेबल पदों के लिए प्रतापगढ़ में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 83 कांस्टेबल मौजूद रहे. इनमें तीन पर महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. परीक्षा के दौरान आईजी बिनीता ठाकुर ने कांस्टेबल से हथियारों के संदर्भ में सवाल-जवाब किए. साथ ही उनसे अपराधिक वारदातों के दौरान हथियारों के संचालन के विषय में भी सवाल किए.
पढ़ें- प्रतापगढ़ जिले का सबसे बड़ा जाखम बांध छलका
अपराध स्थल से फुटप्रिंट, फिंगरप्रिंट आदि लेने की प्रायोगिक टेस्ट भी लिए गए. परीक्षा में शामिल कांस्टेबलों की परेड का निरीक्षण भी इस दौरान ठाकुर ने किया. पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट बताया कि पूर्व में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए ये परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें सुबह वरमंडल हवाई पट्टी पर 2 किलोमीटर दौड़ का आयोजन भी किया गया. अभ्यर्थियों को 10 मिनट में ये दूरी तय करनी थी. इस दौरान बांसवाड़ा एसपी कविंद्र सिंह सागर भी मौजूद रहे.