ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : हत्या कर शव फेंकने का मामला...पुलिस ने किया पर्दाफाश, मामूली विवाद में की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 29, 2021, 8:24 PM IST

मामूली विवाद में हुई रंजिश में युवक की हत्या कर शव धोलापानी थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास फेंकने के सात दिन पुराने मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.

News of pratapgarh
प्रतापगढ़ : हत्या कर शव फेंकने का मामला

प्रतापगढ़. जिले में कुछ दिन पहले हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास युवक की हत्या कर शव फेंकने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों की मृतक युवक से जान पहचान थी. आरोपियों का परिवार में झगड़ा चल रहा था. युवक आरोपियों लडने से रोकता था. इसी बात पर आरोपियों ने उससे रंजिश पाल ली और अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मृतक रठांजना थाना क्षेत्र के साबाखेड़ा गांव का ताराचंद मीणा पिता काशीराम था. उसके भाई राधेश्याम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई ताराचंद 22 मई को अपने मामा के लडक़े प्रभुलाल उर्फ छगनलाल मीणा पिता भेरूलाल मीणा निवासी सेवरा थाना धमोतर के यहां चाय पीकर वापस आ रहा था. जैसे ही वह सेवरा रोड पर पहुंचा, वहां पहले से ही योजनाबद्व तरीके से हाथों में लठ लिये बैठे 10-15 लोगों ने ताराचन्द मीणा का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए.

यहां उसके साथ सभी लोगों ने मारपीट की. इससे ताराचन्द की मृत्यु हो गई. ताराचन्द का शव सियाखेडी में पेट्रोल पम्प से आगे पुलिया के पास रोड पर डालकर चले गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गम्भीर को देखते हुये पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिंरजीलाल मीणा, वृत्ताधिकारी छोटीसादड़ी परबत सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया और युवक की हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें- अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

इस दौरान शुक्रवार को धोलापानी थानाधिकारी करनाराम के साथ धमोतर तथा छोटीसादडी थाने के जाप्ता आरोपियों की तलाश में धोलापानी, ईटों का तालाब, मानपुरा, दिवाक माता चौराहा होते हुए धानावेजी तिराहा पहुंचे, जहां सूचना मिली कि ताराचन्द मीणा की हत्या करने वाले आरोपी बुलबुला महादेव के पास जंगल में छिपे हैं. इस दौरान साइबर सेल के प्रभारी फेलीराम मीणा तकनीकी रूप से पुलिस की मदद करते रहे.

जंगल में छिपे थे आरोपी

धोलापानी थानाधिकारी करनाराम मय जाप्ता के रवाना होकर बुलबुला महादेव के पास जंगल में पहुंचे. वहां जंगल में पेड़ों की आड़ में कुछ व्यक्ति छिपे मिले. पुलिस ने उनका घेर पकड़ लिया. उन्होंने अपना नाम प्रभुलाल(29) पिता नाथुलाल मीणा निवासी कोटातलाई थाना धमोतर, आकाश (20)और उसका भाई लोकेश दोनों पुत्रान राजाराम दमामी निवासी मेरीयाखेडी, चैनराम (25)पिता नायाराम मीणा निवासी बारावरदा थाना धमोतर और देवीलाल (22)पिता भाणजी मीणा निवासी कोटातलाई बताया.

प्रतापगढ़. जिले में कुछ दिन पहले हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास युवक की हत्या कर शव फेंकने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों की मृतक युवक से जान पहचान थी. आरोपियों का परिवार में झगड़ा चल रहा था. युवक आरोपियों लडने से रोकता था. इसी बात पर आरोपियों ने उससे रंजिश पाल ली और अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मृतक रठांजना थाना क्षेत्र के साबाखेड़ा गांव का ताराचंद मीणा पिता काशीराम था. उसके भाई राधेश्याम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई ताराचंद 22 मई को अपने मामा के लडक़े प्रभुलाल उर्फ छगनलाल मीणा पिता भेरूलाल मीणा निवासी सेवरा थाना धमोतर के यहां चाय पीकर वापस आ रहा था. जैसे ही वह सेवरा रोड पर पहुंचा, वहां पहले से ही योजनाबद्व तरीके से हाथों में लठ लिये बैठे 10-15 लोगों ने ताराचन्द मीणा का अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए.

यहां उसके साथ सभी लोगों ने मारपीट की. इससे ताराचन्द की मृत्यु हो गई. ताराचन्द का शव सियाखेडी में पेट्रोल पम्प से आगे पुलिया के पास रोड पर डालकर चले गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की गम्भीर को देखते हुये पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिंरजीलाल मीणा, वृत्ताधिकारी छोटीसादड़ी परबत सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया और युवक की हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें- अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

इस दौरान शुक्रवार को धोलापानी थानाधिकारी करनाराम के साथ धमोतर तथा छोटीसादडी थाने के जाप्ता आरोपियों की तलाश में धोलापानी, ईटों का तालाब, मानपुरा, दिवाक माता चौराहा होते हुए धानावेजी तिराहा पहुंचे, जहां सूचना मिली कि ताराचन्द मीणा की हत्या करने वाले आरोपी बुलबुला महादेव के पास जंगल में छिपे हैं. इस दौरान साइबर सेल के प्रभारी फेलीराम मीणा तकनीकी रूप से पुलिस की मदद करते रहे.

जंगल में छिपे थे आरोपी

धोलापानी थानाधिकारी करनाराम मय जाप्ता के रवाना होकर बुलबुला महादेव के पास जंगल में पहुंचे. वहां जंगल में पेड़ों की आड़ में कुछ व्यक्ति छिपे मिले. पुलिस ने उनका घेर पकड़ लिया. उन्होंने अपना नाम प्रभुलाल(29) पिता नाथुलाल मीणा निवासी कोटातलाई थाना धमोतर, आकाश (20)और उसका भाई लोकेश दोनों पुत्रान राजाराम दमामी निवासी मेरीयाखेडी, चैनराम (25)पिता नायाराम मीणा निवासी बारावरदा थाना धमोतर और देवीलाल (22)पिता भाणजी मीणा निवासी कोटातलाई बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.