ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: वनखंड पारसोला के दातला मगरे में लगी भीषण आग - Pratapgarh news

प्रतापगढ़ के वनखंड पारसोला के दातला मगरे में शनिवार को भीषण आग लग गई. देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं अग्निशमन वाहन नहीं होने से लोगों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

प्रतापगढ़ न्यूज, fire accident in Pratapgarh forest
वनखंड पारसोला के दातला मगरे में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 3:34 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के पारसोला थाना क्षेत्र के समीप मुंगाणा वनखंड के अंतर्गत दातला मगरे में भीषण आग लग गई. क्षेत्र में धुएं के गुबार और आग की लपटें उठते देख मूंगाणा वनपाल शंकरसिंह सहित अन्य वन रक्षक मौके पर पंहुचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप के आगे सारे प्रयास विफल होते हुए नजर आए.

जंगल में आग के कारण वन्यजीव अपने प्राण बचाते हुए भागते दिखे. गर्मी के चलते लगातार जंगलों में आग की घटनाएं घटित हो रही है. अभी 2 दिन पूर्व ही पारसोला क्षेत्र के अंतर्गत दिवाक माता जंगल में भी भीषण आग लगी थी. जिसे पारसोला वनपाल कमलाशंकर, पारसोला थाना अधिकारी मोहनसिंह चंद्रावत ने मय जाप्त और वन रक्षक ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया था लेकिन दातला मगरे में लगी भीषण आग को रोकने में वन कर्मियों का स्टाफ भी नाकाम साबित हुआ.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में थ्रेसर में आने से महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़

तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन वाहन नहीं होने की वजह से इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने कई बार अग्निशमन वाहन की मांग तहसील मुख्यालय पर की है लेकिन हर बार जंगलों में होती आग की घटना के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं.

प्रतापगढ़. जिले के पारसोला थाना क्षेत्र के समीप मुंगाणा वनखंड के अंतर्गत दातला मगरे में भीषण आग लग गई. क्षेत्र में धुएं के गुबार और आग की लपटें उठते देख मूंगाणा वनपाल शंकरसिंह सहित अन्य वन रक्षक मौके पर पंहुचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप के आगे सारे प्रयास विफल होते हुए नजर आए.

जंगल में आग के कारण वन्यजीव अपने प्राण बचाते हुए भागते दिखे. गर्मी के चलते लगातार जंगलों में आग की घटनाएं घटित हो रही है. अभी 2 दिन पूर्व ही पारसोला क्षेत्र के अंतर्गत दिवाक माता जंगल में भी भीषण आग लगी थी. जिसे पारसोला वनपाल कमलाशंकर, पारसोला थाना अधिकारी मोहनसिंह चंद्रावत ने मय जाप्त और वन रक्षक ने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया था लेकिन दातला मगरे में लगी भीषण आग को रोकने में वन कर्मियों का स्टाफ भी नाकाम साबित हुआ.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में थ्रेसर में आने से महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़

तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन वाहन नहीं होने की वजह से इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने कई बार अग्निशमन वाहन की मांग तहसील मुख्यालय पर की है लेकिन हर बार जंगलों में होती आग की घटना के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.