प्रतापगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवप्रसाद तंबोली ने गुरुवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया. इस दौरान सुधार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बंदियों से वार्तालाप में सामने आया कि (Pratapgarh District Jail Condition) एक बंदी की अन्य बंदी ने मारपीट की है. जबकि एक बंदी ने बताया कि उसे उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है. इस पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताई. जेल प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
इस दौरान उन्होंने कारागृह परिसर में लगे सीसी कैमरे एवं सुरक्षा, बंदियों का स्वास्थ्य, बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, बैरकों की स्थिति एवं उनमें मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई आदि को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए. निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन ने बताया कि प्रतापगढ़ जेल में (Pratapgarh Jail Prisoners) वर्तमान में 424 कैदी मौजूद हैं, जो कि जेल की क्षमता से काफी अधिक हैं. जेल निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने बंदियों से संवाद भी किया गया.
पढ़ें : Pratapgarh Youth Murder Case: हत्या के अभियुक्त को उम्रकैद की सजा, चार वर्ष पहले की थी वारात
जिसमें बंदी जमनालाल ने बताया कि उसे बवासीर की समस्या है, लेकिन उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि वे बंदी को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाएं. एक अन्य बंदी दिलीप ने बताया कि जेल के ही एक बंदी अमजद ने उसकी पिटाई की है. इस संबंध में भी जेल प्रशासन को बंदी का मेडिकल करवाने व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए गए.