प्रतापगढ़. जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के पारसोला में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा की मंगल कामना के लिए 48 परिवारों ने 24 घंटे अनवरत जाप किए. इन परिवारों ने अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रह कर 'हरे राम हरे कृष्णा' का जाप किया.
जाप होने के बाद लोगों ने घरों में आरती की. इस दौरान लोगों ने बताया किसोमवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश के जो भी कर्मचारी दिन-रात लगे हुए हैं, उनकी जान को खतरा है. ऐसे में पारसोला के लोगों ने इन लोगों की मंगल कामना के लिए 24 घंटे अनवरत जाप किया है.
पढ़ेंःCOVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य
इस पुनीत कार्य में पारसोला के 48 परिवारों ने योगदान दिया. इसी के साथ देश-दुनिया की सुरक्षा और कोरोना संकट के जल्द खत्म होने की कामना भी की गई है. इस जाप के माध्यम से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है. ऐसे में लोग अलग-अलग तरह से कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे है.