प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी में बुधवार को ईडी के खाद-बीज के व्यापारी की दुकान पर कार्रवाई से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया. ईडी के अधिकारियों ने व्यापारी के दुकान और घर पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान घर और प्रतिष्ठान के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे. कांग्रेसी नेता और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के करीबी होने के कारण कस्बे में हुई यह कार्रवाई दिनभर चर्चा का विषय बनी रही.
जयपुर से ईडी की टीम सुबह पूरे लवाजमे के साथ कस्बे में पहुंची और कस्बे के सबसे बड़े खाद-बीज व्यापारी अमृतलाल बंडी की कृषि मंडी के बाहर दुकान और गुलाब बाग स्थित मकान पर कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई के बारे में जब अधिकारियों से जानना चाहा तो वे पूरे मामले से अनभिज्ञता जताते रहे. जानकारों की मानें तो ईडी की ओर से फर्टिलाइजर स्कैम मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले में भी इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें : विधायक हॉर्स टेड्रिंग केस : SOG की टीम आज फिर करेगी दिल्ली और मानेसर में छानबीन
कई राज्यों में जारी है ईडी की कार्रवाई...
ED की छापेमारी राजस्थान, मुम्बई, गुजरात, पश्चिम बंगाल में चल रही है. ये कार्रवाई फर्टिलाइजर स्कैम मामले में हो रही है. बता दें कि सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत खाद्य और बीज के व्यापारी हैं. उनके ठिकानों पर सुबह से ही ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर छापे की कार्रवाई कर रही है.