प्रतापगढ़. जिले में कृषि उपज मंडी समिति प्रतापगढ़ के मंडी परिसर में कृषि व्यवसाय व कृषि निर्यात प्रोत्साहन का प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने इस योजना की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस योजना को स्टेट फ्लैगशिप योजना में सम्मिलित किया गया है.
योजना के तहत कृषि प्रसंस्करण व कृषि आधारभूत संरचना की नई परियोजना की स्थापना की गई. साथ ही मौजूदा परियोजनाओं का विस्तार आधुनिकरण और विविधीकरण के लिए पूंजी निवेश किए जाने पर प्लांट मशीनरी और सिविल कार्य पर किए जाने पर प्रश्न किया गया. उनके संगठनों को 50% का अनुदान, कृषक या उनके संगठन के अतिरिक्त अन्य पात्र व्यक्तियों को 25% का अनुदान राज्य सरकार की ओर से घोषित किया गया था.
जिसमें मेगा फूड पार्क कृषि समूहों की इकाइयों और रेफर वाहन पर 10% की दर से अतिरिक्त पूंजी निवेश अनुदान देय है. योजना का मूल उद्देश्य प्रसंस्करण के स्तर में वृद्धि करना है. वहीं मूल्य संवर्धन कृषकों की आय में वृद्धि और निर्यात को बढ़ावा देना है.
पढ़ें: Special: दांव पर जिंदगी...'कालीसिंध' से गांवों के पानी में कुछ यूं घुल रहा जहर
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के भगवान दास, उद्यान विभाग के बदामी लाल निनामा, अग्रणी बैंक से अजय कुमार कृषि विभाग से गोपाल नाथ योगी उपस्थित थे. साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. योगेश कनौजिया, पशुपालन विभाग से डॉ. धर्मेश कुमार, राकेश सेन, किसान संघ अध्यक्ष दूल्हे सिंह आंजना, क्रय विक्रय सहकारी समिति परमेश्वर गुर्जर, कृष्णादास बैरागी, धरियावद से बलवीर सिंह राणावत, मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल जैन, महामंत्री जगदीश सोडाणी, उज्जवल जैन, रामेश्वरलाल नाथ मौजूद रहे.