प्रतापगढ़. जिले की दलोट पंचायत समिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा के बाद बड़ा बदलाव सामने आया है. पंचायत समिति प्रधान श्यामा बाई मीणा ने दो साल के कांग्रेस कार्यकाल से प्रभावित हो कर जयपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. श्यामा बाई मीणा ने यह कहकर कांग्रेस की सदस्यता ली है कि विधायक रामलाल मीणा द्वारा जिले में जो विकास कार्य किए गए हैं, उसको देखते हुए उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था जताई है.
आज प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोडासरा, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा, विधायक रामलाल मीणा द्वारा प्रधान श्यामा बाई मीणा को कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरूण सिंह चुंडावत, प्रतापगढ़ निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कमलसिंह गुर्जर, सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी, अरनोद प्रधान समरथ मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी नारायण पाटीदार, कांग्रेस के युवा नेता राहुल प्रजापत भी मौजूद रहे. सात मार्च को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया प्रतापगढ़ आने वाले इससे पहले भाजपा प्रधान के कांग्रेस में शामिल होने से जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें- रंगे हाथों ट्रैप के मामले में अपने बयानों से मुकरने पर ACB कोर्ट ने जताई नाराजगी, परिवादी को दी सजा
भाजपा की आपसी फूट की वजह से जिले में पहले भी पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदय और नगर परिषद में उपसभापति की सीट भी बहुमत के बाद भी भाजपा के हाथ से जा चुकी है. ऐसे में भी जिले में भाजपा पदाधिकारियों के एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर भी जारी है.