ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : 1 साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 11:39 AM IST

प्रतापगढ़ पुलिस ने पिछले 1 साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है. जिसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

crook arrested by police in pratapgarh
शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़. बाइक चोरी के मामले में पिछले 1 साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश को मंगलवार रात कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर कोतवाली थाने में पहले ही चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.

शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि 1 साल पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास से एक बाइक चोरी हो गई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक बरामद कर ली थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाला देवेंद्र उर्फ देव हरिजन जो कि प्रतापगढ़ नगर परिषद के पीछे कॉलोनी में रहता है, फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार उसके ठिकानों पर भी दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था.

यह भी पढ़ें : अलवर: हथियारों के बल पर कंपाउंडर से 5 लाख 40 हजार की लूट, दवा लेने के बहाने घर में घुसे बदमाश

एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खटीक को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि देव हरिजन प्रतापगढ़ में उसके एक ठिकाने पर देखा गया है. इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

प्रतापगढ़. बाइक चोरी के मामले में पिछले 1 साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश को मंगलवार रात कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर कोतवाली थाने में पहले ही चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.

शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि 1 साल पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास से एक बाइक चोरी हो गई थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक बरामद कर ली थी, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाला देवेंद्र उर्फ देव हरिजन जो कि प्रतापगढ़ नगर परिषद के पीछे कॉलोनी में रहता है, फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार उसके ठिकानों पर भी दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था.

यह भी पढ़ें : अलवर: हथियारों के बल पर कंपाउंडर से 5 लाख 40 हजार की लूट, दवा लेने के बहाने घर में घुसे बदमाश

एसपी चुनाराम जाट के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज खटीक को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि देव हरिजन प्रतापगढ़ में उसके एक ठिकाने पर देखा गया है. इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.