ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में दिवाली अवकाश के बाद खुली कृषि मंडी, जिंसों की आवक में दिखी तेजी - प्रतापगढ़ में दिवाली अवकाश

प्रतापगढ़ में एक सप्ताह के अवकाश के बाद खुली कृषि उपज मंडी में जिंसों की आवक होने लगी है. इससे व्यापारियों और मजदूरों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी है. मंडी में सोयाबीन, मसूर और अजवाइन आदि की बंपर आवक हुई है.

Pratapgarh news, Commodity arrivals, agricultural mandi
प्रतापगढ़ में दिवाली अवकाश के बाद कृषि मंडी में बढ़ी जिंसों की आवक
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:23 PM IST

प्रतापगढ़. एक सप्ताह के अवकाश के बाद खुली प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में आज कृषि जिंसों की भरपूर आवक होने से व्यापारियों और मजदूरों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी है. आज सोयाबीन, मसूर और अजवाइन आदि की बंपर आवक हुई है. कृषि उपज मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि बीती 12 नवंबर से 18 नवंबर तक दिवाली पर्व को लेकर कृषि उपज मंडी में अवकाश की घोषणा की गई थी.

अवकाश के कारण मंडी में किसी भी तरह की अनाज की खरीद बिक्री नहीं हो रही थी. एक सप्ताह के अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी के खुलने के बाद आज सुबह से ही ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में किसान अपने वाहनों से उपज को लेकर पहुंचे. बड़ी मात्रा में जिंसों की आवक होने से कृषि उपज मंडी में नीलामी चबूतरे भी छोटे पड़ गए. गुर्जर ने बताया कि जिंसों की नीलामी को सुचारू रखने के लिए मंडी प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने 4 IAS और 1 RAS अधिकारी का किया तबादला

प्रतापगढ़ कृषि मंडी में जिंसों के भाव

गेहूं- 1511, 1570, 1540, मक्का- 1165, 1560, 1362, चना- 4100, 4565, 4332, मसूर- 5200, 5465, 5333, सरसों- 5526, 5600, 5563, अलसी- 5200, 5360, 5280, मैथी- 5299, 6125, 5712, सोयाबीन- 1150, 4250, 5400, 4825, लहसुन- 3200, 12511, 7855, प्याज- 4500, 2450 और उड़द- 4100, 5400 रुपए प्रति क्विंटल रही.

व्यापारियों ने मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर का किया स्वागत

कृषि उपज मंडी के किसान भवन में आयोजित किए गए इस स्नेह मिलन समारोह में बोलते हुए कृषि मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने सभी को नव वर्ष और दिवली की बधाई देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष किसानों, व्यापारियों, मजदूरों के लिए मंगलमय हो. मंडी में कृषि जिंसों की भरपूर आवक हो. सभी का स्वास्थ्य अनुकूल रहे. इस दौरान मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ किए जाने वाले सहयोग के लिए भी जैन ने मंडी प्रशासन को धन्यवाद दिया.

agricultural mandi, Pratapgarh news
व्यापारियों ने मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर का किया स्वागत

यह भी पढ़ें- जयपुर: एसीबी की कार्रवाई, 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

व्यापारियों द्वारा मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मंडी सचिव ने अपने संबोधन में व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही कहा कि किसानों ,व्यापारियों और मजदूरों के सहयोग से मंडी में व्यवसाय व्यवस्थित रूप से जारी है और आगे भी इसी तरह का सहयोग सभी से अपेक्षित है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी और मजदूरों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

प्रतापगढ़. एक सप्ताह के अवकाश के बाद खुली प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में आज कृषि जिंसों की भरपूर आवक होने से व्यापारियों और मजदूरों के चेहरे पर रौनक दिखाई दी है. आज सोयाबीन, मसूर और अजवाइन आदि की बंपर आवक हुई है. कृषि उपज मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर ने बताया कि बीती 12 नवंबर से 18 नवंबर तक दिवाली पर्व को लेकर कृषि उपज मंडी में अवकाश की घोषणा की गई थी.

अवकाश के कारण मंडी में किसी भी तरह की अनाज की खरीद बिक्री नहीं हो रही थी. एक सप्ताह के अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी के खुलने के बाद आज सुबह से ही ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में किसान अपने वाहनों से उपज को लेकर पहुंचे. बड़ी मात्रा में जिंसों की आवक होने से कृषि उपज मंडी में नीलामी चबूतरे भी छोटे पड़ गए. गुर्जर ने बताया कि जिंसों की नीलामी को सुचारू रखने के लिए मंडी प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने 4 IAS और 1 RAS अधिकारी का किया तबादला

प्रतापगढ़ कृषि मंडी में जिंसों के भाव

गेहूं- 1511, 1570, 1540, मक्का- 1165, 1560, 1362, चना- 4100, 4565, 4332, मसूर- 5200, 5465, 5333, सरसों- 5526, 5600, 5563, अलसी- 5200, 5360, 5280, मैथी- 5299, 6125, 5712, सोयाबीन- 1150, 4250, 5400, 4825, लहसुन- 3200, 12511, 7855, प्याज- 4500, 2450 और उड़द- 4100, 5400 रुपए प्रति क्विंटल रही.

व्यापारियों ने मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर का किया स्वागत

कृषि उपज मंडी के किसान भवन में आयोजित किए गए इस स्नेह मिलन समारोह में बोलते हुए कृषि मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने सभी को नव वर्ष और दिवली की बधाई देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष किसानों, व्यापारियों, मजदूरों के लिए मंगलमय हो. मंडी में कृषि जिंसों की भरपूर आवक हो. सभी का स्वास्थ्य अनुकूल रहे. इस दौरान मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ किए जाने वाले सहयोग के लिए भी जैन ने मंडी प्रशासन को धन्यवाद दिया.

agricultural mandi, Pratapgarh news
व्यापारियों ने मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर का किया स्वागत

यह भी पढ़ें- जयपुर: एसीबी की कार्रवाई, 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

व्यापारियों द्वारा मंडी सचिव मदन लाल गुर्जर का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मंडी सचिव ने अपने संबोधन में व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. साथ ही कहा कि किसानों ,व्यापारियों और मजदूरों के सहयोग से मंडी में व्यवसाय व्यवस्थित रूप से जारी है और आगे भी इसी तरह का सहयोग सभी से अपेक्षित है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी और मजदूरों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.