ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था बदहाल, कोविड वार्ड के शौचालय में गंदगी का वीडियो वायरल

प्रतापगढ़ जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो अस्पताल की सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है.

Pratapgarh District Hospital, Pratapgarh News
प्रतापगढ़ के कोविड वार्ड में पसरी गंदगी
author img

By

Published : May 28, 2021, 3:50 PM IST

प्रतापगढ़. जिला अस्पताल के परिसर इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. अस्पताल परिसर में गंदगी व्याप्त है, वहीं कोविड वार्ड में भी शौचालय गंदगी से अटे पड़े हैंं. शौचालयों की हालत तो यह है कि स्वस्थ आदमी भी इनका उपयोग कर बीमार हो जाए. प्रतापगढ़ जिला अस्पताल की बदहाली को दिखाता एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रतापगढ़ के कोविड वार्ड में पसरी गंदगी

शहर के सोशल मीडिया ग्रुप पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो किसी विनोद कुमार नाम के शख्स ने बनाया है. इस वीडियो में वे बताते हैं कि अस्पताल के बिलकिस बाई वार्ड में मेरी माताजी भर्ती है. उनकी देखभाल के लिए मैं जब जिला चिकित्सालय आया था. इस बीच में शौचालय में गया, तो वहां के हालात देखकर मेरा दिमाग खराब हो गया. शौचालय पूरी तरह गंदगी से अटे पड़े थे. हर कोने में गंदगी पसरी पड़ी हुई थी.

यह भी पढ़ें. पतंजलि ब्रांड के नाम से सरसों का तेल सप्लाई करने वाली मील को अलवर प्रशासन ने कब्जे में लिया

विधायक ने लगाई थी लताड़

साफ-सफाई की अव्यवस्था को लेकर पहले भी मरीज के परिजनों ने जिला कलेक्टर रेणु कुमारी जयपाल से निरीक्षण के दौरान शिकायत की थी, लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. सफाई की अव्यवस्था जस के तस बनी हुई है. पिछले दिनों विधायक रामलाल मीणा भी यहां निरीक्षण करने आए थे. उस समय एक मरीज ने शौचालय में गंदगी की शिकायत की थी. तब भी विधायक ने जिम्मेदार अधिकारियों को लताड़ पिलाई थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें. लापरवाही कब तक : कोरोना से भाई की मौत के बाद फिर महामारी को 'न्योता', मृत्युभोज में जुटी 300 से ज्यादा की भीड़

अस्पताल परिसर में नालियां में अटी पड़ी गंदगी

जिला अस्पताल परिसर में नालियां गंदगी से अटी पड़ी है. यहां कई दिनों से नालियों की सफाई नहीं हुई. मरीज के परिजन और आने जाने वाले यहां कचरा डालते रहते हैं. अस्पताल परिसर में सफाई के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर लापरवाही बरतने पर पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने डांट लगाई थी. बताया जाता है कि ठेकेदार अस्पताल प्रशासन से चार सफाई कर्मियों के पैसे उठा रहा है, जबकि हकीकत में उसने दो ही सफाई कर्मी लगा रखे हैं. जिससे पूरे परिसर की सफाई नहीं हो पाती.

प्रतापगढ़. जिला अस्पताल के परिसर इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. अस्पताल परिसर में गंदगी व्याप्त है, वहीं कोविड वार्ड में भी शौचालय गंदगी से अटे पड़े हैंं. शौचालयों की हालत तो यह है कि स्वस्थ आदमी भी इनका उपयोग कर बीमार हो जाए. प्रतापगढ़ जिला अस्पताल की बदहाली को दिखाता एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रतापगढ़ के कोविड वार्ड में पसरी गंदगी

शहर के सोशल मीडिया ग्रुप पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो किसी विनोद कुमार नाम के शख्स ने बनाया है. इस वीडियो में वे बताते हैं कि अस्पताल के बिलकिस बाई वार्ड में मेरी माताजी भर्ती है. उनकी देखभाल के लिए मैं जब जिला चिकित्सालय आया था. इस बीच में शौचालय में गया, तो वहां के हालात देखकर मेरा दिमाग खराब हो गया. शौचालय पूरी तरह गंदगी से अटे पड़े थे. हर कोने में गंदगी पसरी पड़ी हुई थी.

यह भी पढ़ें. पतंजलि ब्रांड के नाम से सरसों का तेल सप्लाई करने वाली मील को अलवर प्रशासन ने कब्जे में लिया

विधायक ने लगाई थी लताड़

साफ-सफाई की अव्यवस्था को लेकर पहले भी मरीज के परिजनों ने जिला कलेक्टर रेणु कुमारी जयपाल से निरीक्षण के दौरान शिकायत की थी, लेकिन जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. सफाई की अव्यवस्था जस के तस बनी हुई है. पिछले दिनों विधायक रामलाल मीणा भी यहां निरीक्षण करने आए थे. उस समय एक मरीज ने शौचालय में गंदगी की शिकायत की थी. तब भी विधायक ने जिम्मेदार अधिकारियों को लताड़ पिलाई थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें. लापरवाही कब तक : कोरोना से भाई की मौत के बाद फिर महामारी को 'न्योता', मृत्युभोज में जुटी 300 से ज्यादा की भीड़

अस्पताल परिसर में नालियां में अटी पड़ी गंदगी

जिला अस्पताल परिसर में नालियां गंदगी से अटी पड़ी है. यहां कई दिनों से नालियों की सफाई नहीं हुई. मरीज के परिजन और आने जाने वाले यहां कचरा डालते रहते हैं. अस्पताल परिसर में सफाई के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर लापरवाही बरतने पर पिछले दिनों जिला कलेक्टर ने डांट लगाई थी. बताया जाता है कि ठेकेदार अस्पताल प्रशासन से चार सफाई कर्मियों के पैसे उठा रहा है, जबकि हकीकत में उसने दो ही सफाई कर्मी लगा रखे हैं. जिससे पूरे परिसर की सफाई नहीं हो पाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.