प्रतापगढ़. विधानसभा के बजट सत्र में धरियावद को नगर पालिका का दर्जा मिल गया. जिसके बाद पुराना बस स्टैंड पर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस की ओर से अभिनंदन समारोह रखा गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व विधायक नगराज मीणा के मुख्य आतिथी थे. सर्वप्रथम सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले बजट में कृषि मंडी की सौगात दी तो दूसरे बजट में नगर पालिका की सौगात दी. जिले में सड़कें और एकलव्य आवासीय स्कूल बनेगा जिसमें 700 बच्चे पढ़ेंगे. साथ ही कृषि मंडी शीघ्र ही खोली जाएगी. नगर पालिका का भी संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. धरियावद अस्पताल में 100 बेड बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
पढ़ें- प्रतापगढ़ में एक और नगर परिषद, इंडोर स्टेडियम और ऑटोमेटिक फिटनेस जांच केंद्र की सौगात
जलग्रहण विकास अभियंताओं और फार्मासिस्टों को मिला पदोन्नति का तोहफा
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में कार्यरत अभियंताओं को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग में भी 2013 से कार्यरत फार्मासिस्ट कार्मिकों को जल्द ही पदोन्नति दी जाएगी. इन कार्मिकों को पदोन्नति के अवसर देने के लिए संबंधित विभागों में पद क्रमोन्नत (पोस्ट अपग्रेडेशन) करने और कैडर की संरचना तैयार कर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं.