ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: धरियावद को नगर पालिका का दर्जा मिलने पर रखा गया अभिनंदन समारोह, अतिथियों ने मुख्यमंत्री गहलोत का जताया आभार

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:38 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र में धारियावद को नगर पालिका का दर्जा दे दिया. जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस की ओर से अभिनंदन समारोह रखा गया. जिसमें अतिथियों ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया.

ceremony in Pratapgarh,  Dhariyavad got the status of municipality
धरियावद में अभिनंदन समारोह

प्रतापगढ़. विधानसभा के बजट सत्र में धरियावद को नगर पालिका का दर्जा मिल गया. जिसके बाद पुराना बस स्टैंड पर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस की ओर से अभिनंदन समारोह रखा गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व विधायक नगराज मीणा के मुख्य आतिथी थे. सर्वप्रथम सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया.

धरियावद में अभिनंदन समारोह

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले बजट में कृषि मंडी की सौगात दी तो दूसरे बजट में नगर पालिका की सौगात दी. जिले में सड़कें और एकलव्य आवासीय स्कूल बनेगा जिसमें 700 बच्चे पढ़ेंगे. साथ ही कृषि मंडी शीघ्र ही खोली जाएगी. नगर पालिका का भी संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. धरियावद अस्पताल में 100 बेड बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

पढ़ें- प्रतापगढ़ में एक और नगर परिषद, इंडोर स्टेडियम और ऑटोमेटिक फिटनेस जांच केंद्र की सौगात

जलग्रहण विकास अभियंताओं और फार्मासिस्टों को मिला पदोन्नति का तोहफा

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में कार्यरत अभियंताओं को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग में भी 2013 से कार्यरत फार्मासिस्ट कार्मिकों को जल्द ही पदोन्नति दी जाएगी. इन कार्मिकों को पदोन्नति के अवसर देने के लिए संबंधित विभागों में पद क्रमोन्नत (पोस्ट अपग्रेडेशन) करने और कैडर की संरचना तैयार कर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

प्रतापगढ़. विधानसभा के बजट सत्र में धरियावद को नगर पालिका का दर्जा मिल गया. जिसके बाद पुराना बस स्टैंड पर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस की ओर से अभिनंदन समारोह रखा गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व विधायक नगराज मीणा के मुख्य आतिथी थे. सर्वप्रथम सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया.

धरियावद में अभिनंदन समारोह

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले बजट में कृषि मंडी की सौगात दी तो दूसरे बजट में नगर पालिका की सौगात दी. जिले में सड़कें और एकलव्य आवासीय स्कूल बनेगा जिसमें 700 बच्चे पढ़ेंगे. साथ ही कृषि मंडी शीघ्र ही खोली जाएगी. नगर पालिका का भी संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. धरियावद अस्पताल में 100 बेड बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

पढ़ें- प्रतापगढ़ में एक और नगर परिषद, इंडोर स्टेडियम और ऑटोमेटिक फिटनेस जांच केंद्र की सौगात

जलग्रहण विकास अभियंताओं और फार्मासिस्टों को मिला पदोन्नति का तोहफा

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में कार्यरत अभियंताओं को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग में भी 2013 से कार्यरत फार्मासिस्ट कार्मिकों को जल्द ही पदोन्नति दी जाएगी. इन कार्मिकों को पदोन्नति के अवसर देने के लिए संबंधित विभागों में पद क्रमोन्नत (पोस्ट अपग्रेडेशन) करने और कैडर की संरचना तैयार कर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.