प्रतापगढ़. शहर के गांधी चौराहे के पास एक ट्रक में से शराब की बोतल गिरने का मामला सामने आया है. जिसके बाद शराब लूटने वालों की होड़ मच गई. मौके पर मौजूद यातायात पुलिस हरकत में आई और ट्रक को वहीं पर रुकवा लिया.
इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर ट्रक की चाबी लेकर मौके से फरार हो गया. यातायात पुलिस की सूचना पर द्वितीय थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई जाप्ते के साथ पहुंचे और ट्रक की तलाशी ली. तलाशी लेने पर ट्रक में शराब की बोतलें पड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
पढ़ेंः स्टंट के चक्कर में रस्सी के सहारे नदी पार कर रहा युवक बहा...Video Viral
एसपी चुनाराम जाट द्वारा अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एएसपी अशोक मीणा और डीएसपी ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में एसएचओ बुधाराम ने मय जाप्ता गांधी चौराहे पर पहुंचे. जहां एक ट्रक के अंदर से शराब के कुछ पव्वे सड़क पर गिर गए थे. घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका. आसपास के लोगों ने बताया की तिरपाल के अंदर से शराब के पव्वे गिरे थे.
पढ़ें- धौलपुर: पैरामेडिकल Students ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्रमोट नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी
पुलिस ने जब तलाशी ली तो ट्रक के अंदर एक के ऊपर तिरपाल बंधा था और उसके बीच में शराब की बोतलें छिपाई गई थी. पुलिस को तलाशी के दौरान कई ब्रांड के अंग्रेजी शराब के कार्टन नजर आए. जब कार्टन की गिनती की गई तो कुल 184 कार्टन पाए गए. प्रत्येक कार्टन के अंदर 48 पव्वे मिले. ट्रक के नंबर प्लेट के आधार पर जब ट्रक मालिक की तलाश की गई तो नंबर फर्जी पाया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.