ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण के लिए बोहरा समाज के लोग भी कर रहे हैं दान, प्रतापगढ़ में अब तक 3 करोड़ से अधिक राशि एकत्रित

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी धन संग्रह अभियान चल रहा है. प्रतापगढ़ में अब तक 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि दान के लिए प्राप्त हो चुकी है. साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए दान को लेकर बोहरा समुदाय के लोग भी आगे आ रहे हैं.

Pratapgarh news, construction of Ram temple
राम मंदिर निर्माण के लिए बोहरा समाज के लोग भी कर रहे हैं दान
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:39 PM IST

प्रतापगढ़. रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी धन संग्रह अभियान चल रहा है. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम में जिले के लोग भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. जिले भर से अब तक 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि दान के लिए प्राप्त हो चुकी है. इस अभियान के तहत प्रतापगढ़ शहर से ही एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि अभीतक जमा हो चुकी है. इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने वालों बोहरा समुदाय के लोग भी भाग ले रहे हैं.

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए जिले के छोटीसादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा बोहरा ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि दान की है. इस निधि संग्रहण अभियान को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट संघ परिवार और विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से राम जन्मभूमि समर्पण निधि संचालित किया जा है. यह कार्यक्रम 27 फरवरी तक चलेगा. इस समय में विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य 5 लाख गांव के 11 करोड़ परिवारों से सीधे मिलकर राम मंदिर के लिए सहयोग राशि करने का है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती

इस अभियान के तहत अभी तक जिले से 3 करोड़ से अधिक की राशि एकत्रित हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अभियान के तहत जिले भर से 5 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि एकत्रित होने की उम्मीद है. निधि संग्रहण कार्यक्रम में जुटे हुए संजय जैन और तरुण दास बैरागी ने बताया कि बात राम मंदिर की है. बात धर्म की है. लोग बढ़-चढ़कर समर्पण करें. उन्होंने कहा कि धर्म के काम में मेहनत की कमाई लगती है, तो भगवान और अल्लाह दोनों खुश होते हैं. मंदिर के लिए चंदा नहीं अपना समर्पण करें, इसमें कोई बुराई नहीं है. गंगा-जमुनी तहजीब की झलक, राम मंदिर निर्माण के लिए बोहरा समाज के लोग भी कर रहे हैं.

प्रतापगढ़. रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी धन संग्रह अभियान चल रहा है. अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम में जिले के लोग भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं. जिले भर से अब तक 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि दान के लिए प्राप्त हो चुकी है. इस अभियान के तहत प्रतापगढ़ शहर से ही एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि अभीतक जमा हो चुकी है. इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने वालों बोहरा समुदाय के लोग भी भाग ले रहे हैं.

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए जिले के छोटीसादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा बोहरा ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि दान की है. इस निधि संग्रहण अभियान को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट संघ परिवार और विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से राम जन्मभूमि समर्पण निधि संचालित किया जा है. यह कार्यक्रम 27 फरवरी तक चलेगा. इस समय में विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य 5 लाख गांव के 11 करोड़ परिवारों से सीधे मिलकर राम मंदिर के लिए सहयोग राशि करने का है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर जेल में बंद आसाराम की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती

इस अभियान के तहत अभी तक जिले से 3 करोड़ से अधिक की राशि एकत्रित हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अभियान के तहत जिले भर से 5 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि एकत्रित होने की उम्मीद है. निधि संग्रहण कार्यक्रम में जुटे हुए संजय जैन और तरुण दास बैरागी ने बताया कि बात राम मंदिर की है. बात धर्म की है. लोग बढ़-चढ़कर समर्पण करें. उन्होंने कहा कि धर्म के काम में मेहनत की कमाई लगती है, तो भगवान और अल्लाह दोनों खुश होते हैं. मंदिर के लिए चंदा नहीं अपना समर्पण करें, इसमें कोई बुराई नहीं है. गंगा-जमुनी तहजीब की झलक, राम मंदिर निर्माण के लिए बोहरा समाज के लोग भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.