प्रतापगढ़. जिले के देवगढ़ और धरियावद थाना इलाकों की सरहद पर एनिकट के पास शुक्रवार को दो अज्ञात महिलाओं के शव आधा किलोमीटर दूरी पर प्लास्टिक की नेट में बंधे हुए (Bodies of two unidentified women found) मिले. दोनों शव करीब तीन से चार दिन पुराने बताए जा रहे हैं. मामले की संदिग्धता को देखते हुए शनिवार को बांसवाड़ा से आई एफएसएल जांच विशेषज्ञों की एक टीम डॉ. पुनीत कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. जहां घटनास्थल हाड़दिया नाले और नारसिंह माता एनिकट मौका मुआयना किया. इस दौरान टीम की ओर से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए. इसके अलावा जांच टीम ने जिला चिकित्सालय और धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी कक्ष में रखे शवों से भी आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए.
फोटो के आधार पर शिनाख्त के प्रयास किए गए: दोनों महिलाओं के बारे में राजस्थान समेत मध्य प्रदेश में पुलिस को सूचनाएं भेजी हैं. देवगढ़ थाना प्रभारी छविलाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को सूचना मिली कि पूंगातालाब चौकी के आगे नारसिंह माता एनिकट में एक महिला का शव दिखा. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया. शव सड़ गया था. शव को जिला चिकित्सालय में ले जाया गया. फोटो के आधार पर इसकी शिनाख्त के प्रयास किए गए. लेकिन शिनाख्त नहीं की जा सकी है. मृतका की उम्र 30-35 वर्ष की बताई गई है.
पढ़ें: Dholpur Death case: फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही एनिकट से करीब आधा किलोमीटर दूर पिपलिया ग्राम पंचायत के हाड़दिया नाले में प्लास्टिक नेट में बंधी एक और अज्ञात महिला का लाश भी मिली थी. उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. एक ही प्रकार से दो महिलाओं के शव मिलने से पुलिस मामले जांच में जुटी है. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनिवाल ने बताया कि दोनों अज्ञात महिलाओं के शव आधा किलोमीटर दूरी पर मिले हैं. इसमें एक ही प्रकार के नेट का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में एफएसएल टीम को बुलाकर सभी प्रकार के साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं उदयुपर रेंज के सभी जिलों और निकटवर्ती एमपी में भी महिलाओं की सूचना भेजी गई है. मामले की संदिग्धता को देखते हुए दोनों शवों के डीएनए टेस्ट भी कराए जाएंगे.