प्रतापगढ़. पंचायत राज चुनाव में भाजपा की आपसी फूट की वजह से हुई हार के बाद भाजपा में चल रही गुटबाजी खुल कर सामने आने लगी थी. इसके बाद से ही भाजपा हाईकमान की ओर से प्रतापगढ़ में चल रही भाजपा की आपसी फूट को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा था.
रविवार को भाजपा के नगर परिषद चुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी की मौजूदगी में भाजपा के दोनों गुट के लोगों को एक मंच पर लाकर भाजपा की फूट को खत्म करने का प्रयास किया गया. एक प्रेसवार्ता आयोजित कर पार्टी की एकजुटता और नगर परिषद चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनाने को लेकर दावे किए गए.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: दुआओं में मांगा है तुझे, अब घर ले जाना चाहता हूं…
भाजपा के निर्वतमान सभापति कमलेश डोसी ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का बोर्ड बनता है तो विकास के कई काम किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा एकजुट है और साथ मिलकर नगर परिषद चुनाव में काम करेगी. बैठक में पूर्व मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी ने भाजपा की गुट को खत्म करने के दावे किए. कार्यक्रम में भाजपा के संगठन के पूर्व और वर्तमान सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में श्रीचंद्र कृपलानी के साथ जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिलामहामंत्री नारायणलाल निनामा, कमलेश डोसी, प्रेममोहन सोमानी सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा के इस कार्यक्रम में प्रेस वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं ने पार्षद के चुनाव के लिए आवेदन भी दिए गए. भाजपा के कुल 140 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन भाजपा हाईकमान को दिए हैं. हालांकि किस वार्ड में कौन उम्मीदवारी करेगा और सभापति का कौन दावेदार रहेगा, इन सब के आंतरिक सर्वे के बाद भाजपा के चुनाव प्रभारी तय करेंगे.