ETV Bharat / state

Tribal Cousins dies by suicide : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, कहा- राजस्थान महिला अपराध में नंबर वन - ईटीवी भारत प्रतापगढ़ न्यूज

प्रतापगढ़ में मनचलों से परेशान होकर 2 छात्राओं के खुदकुशी करने के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

BJP state president reached praTapgarh to meet the victim family
प्रतापगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2023, 5:13 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में दो छात्राओं के आत्महत्या प्रकरण को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होेंने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा है.

पुलिस ने नहीं की कठोर कार्रवाई : मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि परिजनों ने इस मामले में पीपलखूंट थाने में दो प्रकरण दर्ज करवाए थे, लेकिन पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई नहीं की गई. जिससे अपराधियों के हौसले ओर अधिक बुलंद हो गए. यही वजह है कि दोनों आदिवासी बालिकाओं ने आत्महत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत के शासनकाल में पूरे प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. महिला अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन पर पहुंच चुका है, फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं की महिला उत्पीड़न के अधिकांश मामले झूठे हैं.

पढ़ें : Tribal Cousins dies by suicide : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा- प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से जिम्मेदारी छोड़ दी

ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद से तुरंत त्यागपत्र देना चाहिए. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी की भी मांग की. इस मौके पर घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान की. बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना इलाके में 7 अक्टूबर को दो आदिवासी स्कूली छात्राओं ने मनचलों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी.

प्रतापगढ़. जिले में दो छात्राओं के आत्महत्या प्रकरण को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को प्रतापगढ़ पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होेंने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफा मांगा है.

पुलिस ने नहीं की कठोर कार्रवाई : मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि परिजनों ने इस मामले में पीपलखूंट थाने में दो प्रकरण दर्ज करवाए थे, लेकिन पुलिस की ओर से कठोर कार्रवाई नहीं की गई. जिससे अपराधियों के हौसले ओर अधिक बुलंद हो गए. यही वजह है कि दोनों आदिवासी बालिकाओं ने आत्महत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठाया. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत के शासनकाल में पूरे प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. महिला अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन पर पहुंच चुका है, फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं की महिला उत्पीड़न के अधिकांश मामले झूठे हैं.

पढ़ें : Tribal Cousins dies by suicide : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा- प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरी तरह से जिम्मेदारी छोड़ दी

ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद से तुरंत त्यागपत्र देना चाहिए. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे और सरकारी नौकरी की भी मांग की. इस मौके पर घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत आदि ने पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान की. बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना इलाके में 7 अक्टूबर को दो आदिवासी स्कूली छात्राओं ने मनचलों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.