ETV Bharat / state

बाइक शोरूम संचालक को जेल से धमकी, 20 लाख रुपये दो नहीं तो देख लेंगे... - बाइक शोरूम संचालक को जेल से धमकी

प्रतापगढ़ में जेल से धमकी भरा फोन (Threaten Call From Pratapgarh Jail) करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने एक बाइक शोरूम संचालक को फोन कर कहा कि 20 लाख रुपये दे दो, नहीं तो देख लेंगे. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Bike Showroom Operator Threatened with Jail in Pratapgarh
बाइक शोरूम संचालक को जेल से धमकी
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:18 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के एक बाइक शोरूम संचालक को फिरौती के लिए बांसवाड़ा जेल से धमकी भरा (Extortion Money Demand from Pratapgarh Jail) फोन आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने गत वर्ष बांसवाड़ा के घाटोल में एक बाइक शोरूम संचालक पर फायरिंग की थी. इस आरोप में फिलहाल दोनों बांसवाड़ा की जेल में बंद हैं. पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार कर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

कोतवाली प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक प्रतापगढ़ के साकरिया गांव का सावेद खान है, जबकि दूसरा बांसवाड़ा के गढी परतापुर निवासी फैजान खान है. उन्होंने बताया कि फैजान खान ने दोपहर दो बजे बांसवाड़ा जेल से यहां हीरो बाइक शोरूम पर फोन किया. फोन पर शोरूम संचालक के पुत्र से बात हुई. आरोपी फैजान ने कहा कि हम फैजान और सावेद खान बोल रहे हैं. सेठजी से कहना 20 लाख रुपये पहुंचा दें, नहीं तो घाटोल वाला कांड याद है न. इतना कहकर फोन काट दिया. इसके बाद घबराए कुणाल ने यह बात अपने पिता अनीष गांधी को बताई. वहां से उन्होंने प्रतापगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया.

शोरूम संचालक की सुरक्षा बढ़ाई : पुलीस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि धमकी भरा फोन (Bike Showroom Operator Threatened with Jail in Pratapgarh) आने के बाद शोरूम पर पुलिस का सिग्मा वाहन तैनात किया गया है. पुलिस फिरौती के मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

पढ़ें : Social Media पर अपलोड की अश्लील क्लिप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं मामले : आरोपी सावेद खान और फैजान के खिलाफ कई थानों में आपराधिक (Crime in Pratapgarh) मामले दर्ज हैं. फैजान के खिलाफ हत्या का मामला है, जबकि सावेद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. दोनों ने गत वर्ष घाटोल में बाइक शोरूम संचालक के बेटे पर फायरिंग की थी. इस आरोप में बांसवाड़ा जेल में बंद हैं. दोनों के खिलाफ कोर्ट में मामला ट्रायल पर चल रहा है.

प्रतापगढ़. शहर के एक बाइक शोरूम संचालक को फिरौती के लिए बांसवाड़ा जेल से धमकी भरा (Extortion Money Demand from Pratapgarh Jail) फोन आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने गत वर्ष बांसवाड़ा के घाटोल में एक बाइक शोरूम संचालक पर फायरिंग की थी. इस आरोप में फिलहाल दोनों बांसवाड़ा की जेल में बंद हैं. पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार कर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

कोतवाली प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक प्रतापगढ़ के साकरिया गांव का सावेद खान है, जबकि दूसरा बांसवाड़ा के गढी परतापुर निवासी फैजान खान है. उन्होंने बताया कि फैजान खान ने दोपहर दो बजे बांसवाड़ा जेल से यहां हीरो बाइक शोरूम पर फोन किया. फोन पर शोरूम संचालक के पुत्र से बात हुई. आरोपी फैजान ने कहा कि हम फैजान और सावेद खान बोल रहे हैं. सेठजी से कहना 20 लाख रुपये पहुंचा दें, नहीं तो घाटोल वाला कांड याद है न. इतना कहकर फोन काट दिया. इसके बाद घबराए कुणाल ने यह बात अपने पिता अनीष गांधी को बताई. वहां से उन्होंने प्रतापगढ़ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया.

शोरूम संचालक की सुरक्षा बढ़ाई : पुलीस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि धमकी भरा फोन (Bike Showroom Operator Threatened with Jail in Pratapgarh) आने के बाद शोरूम पर पुलिस का सिग्मा वाहन तैनात किया गया है. पुलिस फिरौती के मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

पढ़ें : Social Media पर अपलोड की अश्लील क्लिप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं मामले : आरोपी सावेद खान और फैजान के खिलाफ कई थानों में आपराधिक (Crime in Pratapgarh) मामले दर्ज हैं. फैजान के खिलाफ हत्या का मामला है, जबकि सावेद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. दोनों ने गत वर्ष घाटोल में बाइक शोरूम संचालक के बेटे पर फायरिंग की थी. इस आरोप में बांसवाड़ा जेल में बंद हैं. दोनों के खिलाफ कोर्ट में मामला ट्रायल पर चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.