प्रतापगढ़. जिले के पिपलोदा मार्ग की बदहाली की चलते आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं. ऐसे में सोमवार को सुबह अरनोद उपखंड क्षेत्र के भचुंडला में एक बस सड़क से नीचे खाई में उतर गई.इस हादसे में बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
पढ़ेंः बूंदी: सड़क हादसे में जयपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत, 2 घायल
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने पुलिस के देरी से पंहुचने पर भी अपना आक्रोश जताया है.
ग्रामीण लंबे समय से खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त करने की मांग करते आ रहे हैं. ऐसे में सड़क के धीमी गति से हो रहे निर्माण को लेकर भी लोगों में आक्रोश है.