प्रतापगढ़. शहर के चित्तौड़गढ़ रोड पर बकवास के निकट गुरुवार को अचनाक चलती बाइक में आग लग गई. जिसके बाद चालक बाइक को छोड़ एक तरफ जाकर खड़ा हो गया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार कुलमिपुरा निवासी अरविंद तिवारी प्रतापगढ़ से अपने गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान अचानक उसकी बाइक में वायरिंग में फाल्ट होने की वजह से आग लग गई. जिसके बाद वह बाइक को सड़क पर छोड़कर एक तरफ जाकर कर खड़ा हो गया. वहीं चलती गाड़ी में आग लगने की सूचना नगर परिषद प्रतापगढ़ के कंट्रोल रूम पर मिली. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
![pratapgarh news, rajasthan news, hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7569967_thu.jpg)
पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा
फायर ब्रिगेड कर्मचारी सावन चनाल ने जानकारी दी कि बाइक में आग लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी. गनीमत रही कि बाइक में आग लगते ही बाइक चालक बाइक को छोड़कर एक तरफ जाकर खड़ा हो गया था. वहीं बाइक चालक रविंद्र तिवारी ने बताया कि अचानक बाइक में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बाइक में आग लग गई. बताया जा रहा है कि तेज गर्मी के कारण वायरिंग में फाल्ट होने से यह हादसा हुआ है.