ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: युवक पर तलवार और चाकू से हमला, अचेत अवस्था में इलाज जारी - Pratapgarh news

प्रतापगढ़ के गुप्त गंगा परिसर में एक युवक पर तलवार और चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. वारदात के बाद हमलावर युवक को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

तलवार बाजी  चाकूबाजी  मारपीट  युवक से मारपीट  हादसा  Accident  Youth fight  Beating  Fencing  Sword wager  Guptaganga Area
युवक पर तलवार और चाकू से हमला
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 11:41 PM IST

प्रतापगढ़. गुप्त गंगा परिसर में शनिवार को एक युवक पर तलवारों और चाकू से जानलेवा हमला किया गया. वारदात के बाद हमलावर युवक को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

युवक पर तलवार और चाकू से हमला

कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया, पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली कि गुप्तगंगा महादेव परिसर में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि बापू गली निवासी श्याम लाल सुथार का पुत्र दर्शन सुथार कुछ दोस्तों के साथ यहां पर आया था. यहां पर उनके बीच विवाद होने से साथियों ने उसके ऊपर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया, जिससे दर्शन गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर दर्शन को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दर्शन को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है.

यह भी पढ़ें: खुलासा: लोकप्रियता पाने के लिए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने किया था टिकैत के काफिले पर हमला

आरोपियों की तलाश में चार टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है. घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया है. तलवार बाजी की सूचना मिलने के बाद डीएसपी ऋषिकेश मीणा भी जिला अस्पताल पंहुच गए है. पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है. शहर में हुई तलवार बाजी की घटना की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में जिला अस्पताल में पुलिस बल को तैनात किया है.

प्रतापगढ़. गुप्त गंगा परिसर में शनिवार को एक युवक पर तलवारों और चाकू से जानलेवा हमला किया गया. वारदात के बाद हमलावर युवक को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

युवक पर तलवार और चाकू से हमला

कोतवाली थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया, पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली कि गुप्तगंगा महादेव परिसर में एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि बापू गली निवासी श्याम लाल सुथार का पुत्र दर्शन सुथार कुछ दोस्तों के साथ यहां पर आया था. यहां पर उनके बीच विवाद होने से साथियों ने उसके ऊपर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया, जिससे दर्शन गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर दर्शन को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दर्शन को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है.

यह भी पढ़ें: खुलासा: लोकप्रियता पाने के लिए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने किया था टिकैत के काफिले पर हमला

आरोपियों की तलाश में चार टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है. घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया है. तलवार बाजी की सूचना मिलने के बाद डीएसपी ऋषिकेश मीणा भी जिला अस्पताल पंहुच गए है. पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है. शहर में हुई तलवार बाजी की घटना की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में जिला अस्पताल में पुलिस बल को तैनात किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.