ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में कालाबाजारी की आशंका के चलते पुलिस ने जब्त किया 95 क्विंटल गेहूं - प्रतापगढ़ में 95 क्विंटल गेहूं जब्त

प्रतापगढ़ के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के घंटाली थाना पुलिस ने खाद्यान्न योजना के तहत वितरण करने के गेहूं को कालाबाजारी की आशंका में जब्त किया है. जिसमें करीब 95 क्विंटल गेहूं दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में पाए गए. पुलिस और रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक ने मौका पंचनामा बनाकर ट्रॉली में रखे गेहूं को राशन डीलर घंटाली के गोपाललाल मीणा को सौंपा.

राशन के गेंहू की कालाबाजारी,  wheat seized in pratapgarh,  pratapgarh news,  rajasthan news,  प्रतापगढ़ में कालाबाजारी,  प्रतापगढ़ में 95 क्विंटल गेहूं जब्त,  प्रतापगढ़ रसद विभाग
दो ट्रैक्टर ट्राली में 95 क्विंटल गेहूं जब्त
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 2:58 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के घंटाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खाद्यान्न योजना के तहत वितरण करने के गेहूं को कालाबाजारी की आशंका में जब्त किया है. सूचना पर रसद विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां राशन डीलर की दुकान की जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली में करीब 95 क्विंटल गेहूं को निकटवर्ती अन्य राशन डीलर को सौंपा है.

दो ट्रैक्टर ट्राली में 95 क्विंटल गेहूं जब्त

थाना अधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि उन्हें जामली सरपंच कैलाश देवी ने सूचना दी कि यहां से राशन डीलर द्वारा गेहूं की कालाबाजारी कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर बेचने के लिए ले जाए जा रहा है. जिस पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को थाने पर खड़ा करवाया और इसकी सूचना रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक पीपलखूंट मनोज गरासिया को दी.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख की सहायता राशि

इसके बाद प्रवर्तन निरीक्षक थाने पर पहुंचे और गेहूं का वजन करवाया. जिसमें करीब 95 क्विंटल गेहूं दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में पाए गए. पुलिस और रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक ने मौका पंचनामा बनाकर ट्रॉली में रखे गेहूं को राशन डीलर घंटाली के गोपाललाल मीणा को सौंपा. वहीं दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गेहूं कहां ले जाया जा रहा था इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के घंटाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खाद्यान्न योजना के तहत वितरण करने के गेहूं को कालाबाजारी की आशंका में जब्त किया है. सूचना पर रसद विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां राशन डीलर की दुकान की जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली में करीब 95 क्विंटल गेहूं को निकटवर्ती अन्य राशन डीलर को सौंपा है.

दो ट्रैक्टर ट्राली में 95 क्विंटल गेहूं जब्त

थाना अधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि उन्हें जामली सरपंच कैलाश देवी ने सूचना दी कि यहां से राशन डीलर द्वारा गेहूं की कालाबाजारी कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर बेचने के लिए ले जाए जा रहा है. जिस पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को थाने पर खड़ा करवाया और इसकी सूचना रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक पीपलखूंट मनोज गरासिया को दी.

पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख की सहायता राशि

इसके बाद प्रवर्तन निरीक्षक थाने पर पहुंचे और गेहूं का वजन करवाया. जिसमें करीब 95 क्विंटल गेहूं दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में पाए गए. पुलिस और रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक ने मौका पंचनामा बनाकर ट्रॉली में रखे गेहूं को राशन डीलर घंटाली के गोपाललाल मीणा को सौंपा. वहीं दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गेहूं कहां ले जाया जा रहा था इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.