प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र के घंटाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खाद्यान्न योजना के तहत वितरण करने के गेहूं को कालाबाजारी की आशंका में जब्त किया है. सूचना पर रसद विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां राशन डीलर की दुकान की जांच की गई. इस दौरान पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली में करीब 95 क्विंटल गेहूं को निकटवर्ती अन्य राशन डीलर को सौंपा है.
थाना अधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि उन्हें जामली सरपंच कैलाश देवी ने सूचना दी कि यहां से राशन डीलर द्वारा गेहूं की कालाबाजारी कर दो ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर बेचने के लिए ले जाए जा रहा है. जिस पर पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को थाने पर खड़ा करवाया और इसकी सूचना रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक पीपलखूंट मनोज गरासिया को दी.
इसके बाद प्रवर्तन निरीक्षक थाने पर पहुंचे और गेहूं का वजन करवाया. जिसमें करीब 95 क्विंटल गेहूं दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में पाए गए. पुलिस और रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक ने मौका पंचनामा बनाकर ट्रॉली में रखे गेहूं को राशन डीलर घंटाली के गोपाललाल मीणा को सौंपा. वहीं दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गेहूं कहां ले जाया जा रहा था इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.