प्रतापगढ़. कांठल के प्रसिद्ध तीर्थ गौतमेश्वर महादेव का वैशाखी पूर्णिमा का 7 दिवसीय मेला सोमवार से शुरू (Gautameshwar Mahadev fair from Monday) होगा. यहां दो वर्ष बाद मेला भरेगा, ऐसे में काफी लोगों के मेले में पहुंचने की संभावना है. वैशाखी पूर्णिमा पर काफी श्रद्धालु यहां पापमोचनी गंगाकुंड में डुबकी लगाएंगे.
मेले में आगुंतकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. रविवार शाम से ही काफी लोग यहां पहुंचना शुरू हो गए. अधिकांश लोग सोमवार सुबह को यहां गंगाकुंड में डुबकी लगाएंगे. मेले में असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. मेले के लिए 200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही प्रमुख स्थानों पर कुल 26 सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जा रही है. पंडित सुनील व्यास ने बताया कि इस दिन दान-पुण्य करने और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से कई पापों का क्षय होता है. इसके साथ ही इस दिन पापमोचनी गंगाकुंड में स्नान कर शिवजी की आराधना और दान-पुण्य करने से मनुष्य के जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं.