प्रतापगढ़. जिला पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए नाकाबन्दी के दौरान अवैध डोडा-चूरा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में काम ली जा रही बाइक को भी जब्त किया है. दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर सौपा गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना की ओर से चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, पुलिस उपअधीक्षक गोवर्धनलाल के निर्देशन में मनोहरगढ़ में नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्ति बाइक पर आए जिनको रोककर जानकारी ली गई तो उन्होंने अपना परिचय अक्षय पिता हीरालाल मीणा उम्र 28 साल व पप्पु पिता रामलाल जी मीणा उम्र 22 साल निवासी विरावली थाना अरनोद का होना बताया.
पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
पुलिस ने नियमानुसार उनके कब्जे में रखे कट्टे को चैक किया तो उसमें डोडाचुरा भरा हुआ मिला. आरोपियों के कब्जे से अवैध 10 किलो डोडा चुरा रख परिवहन करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया. मामले की जांच गेहरीलाल थानाधिकारी हथुनिया को सौपी गई है.