ETV Bharat / state

केसरियावद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के केसरियावद थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

2 arrested in blind murder case Pratapgarh
ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 6:45 PM IST

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

प्रतापगढ़. केसरियावद थाना पुलिस ने मंगलवार को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि वजपुरा ग्राम पंचायत के नटेला लिलवा फला निवासी नारायण लाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र दिनेश मीणा 11 नवंबर को अपने दोस्त नंगला के साथ कपड़े लेने धरियावद गया था. उसका दोस्त तो घर आ गया, लेकिन दिनेश घर नहीं पहुंचा. इस पर परिजनों ने नगला से इस बारे में पूछताछ की, तो वह टालमटोल करने लगा.

13 नवंबर को परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पुत्र की लाश मानागांव नदी में मिलने की सूचना मिली. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो सामने आया कि मृतक और उसका दोस्त नगला महिला रिश्तेदार को लेकर रात को नटेला गांव आ रहे थे. इसी दौरान माना गांव से गोपालपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मोटरसाइकिल पर तीन युवकों ने उनका पीछा किया और दिनेश के सिर पर सरिये से वार कर दिया. इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या

साथ ही पीछा कर रहे युवकों की बाइक भी गिर गई. इस दौरान मौका पाकर वह तीनों अलग-अलग दिशा में भाग गए. इधर दिनेश के सिर में चोट लगने के कारण वह नदी पर नहीं कर पाया और डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तकनीकी अनुसंधान करते हुए आरोपी भगवाना और होमला को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी प्रकाश अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से पीछा कर हमला किया था, जिससे दिनेश की मौत हो गई.

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

प्रतापगढ़. केसरियावद थाना पुलिस ने मंगलवार को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि वजपुरा ग्राम पंचायत के नटेला लिलवा फला निवासी नारायण लाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पुत्र दिनेश मीणा 11 नवंबर को अपने दोस्त नंगला के साथ कपड़े लेने धरियावद गया था. उसका दोस्त तो घर आ गया, लेकिन दिनेश घर नहीं पहुंचा. इस पर परिजनों ने नगला से इस बारे में पूछताछ की, तो वह टालमटोल करने लगा.

13 नवंबर को परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पुत्र की लाश मानागांव नदी में मिलने की सूचना मिली. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो सामने आया कि मृतक और उसका दोस्त नगला महिला रिश्तेदार को लेकर रात को नटेला गांव आ रहे थे. इसी दौरान माना गांव से गोपालपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मोटरसाइकिल पर तीन युवकों ने उनका पीछा किया और दिनेश के सिर पर सरिये से वार कर दिया. इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या

साथ ही पीछा कर रहे युवकों की बाइक भी गिर गई. इस दौरान मौका पाकर वह तीनों अलग-अलग दिशा में भाग गए. इधर दिनेश के सिर में चोट लगने के कारण वह नदी पर नहीं कर पाया और डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तकनीकी अनुसंधान करते हुए आरोपी भगवाना और होमला को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी प्रकाश अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से पीछा कर हमला किया था, जिससे दिनेश की मौत हो गई.

Last Updated : Nov 28, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.