प्रतापगढ़. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार रात की रिपोर्ट में एक साथ 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन संक्रमितों में से 5 पॉजिटिव मरीज छोटी सादड़ी से, 1 धमोत्तर के टांडा से और 7 संक्रमित प्रतापगढ़ शहर के हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ शहर की नई आबादी से 1, सदर बाजार से 3, तिलक नगर से 1 और शहर के सालमपुरा में 2 संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 321 पर पंहुच गया है. जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग का काम भी किया जा रहा है. सभी उपखंड क्षेत्रों में अब कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सभी से सतर्क रहने की अपील कर रहा है. वहीं राहत की खबर ये है कि बीते मंगलवार 4 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब तक 191 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव से नेगेटिव हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1,347 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 63,977
बता दें कि प्रदेश में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मंगलवार को प्रदेश में 1347 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले थे और अब तक प्रदेश में 63,977 कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंच चुका है. वहीं, बीते 12 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 898 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. मंगलवार को सबसे अधिक पॉजिटिव केस जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिले से देखने को मिले हैं.