पाली.नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों की पालना में लापरवाही को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने सीटीपी फाउंडेशन और नगर परिषद पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सीईटीपी के पदाधिकारियों पर जेडएलडी प्लांट की लापरवाहीको लेकर काफी गुस्सा दिखाया.
साथ ही उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अंतिम समय में भी आपको पाली के उद्योग को बचाने के लिए जेडएलडी प्लांट लगाना ही होगा. इस पर सीईटीपी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को बैठक रखकर इस समस्या को हल करने के लिए आश्वस्त किया.
इस बैठक में मौजूद नगर परिषद के पदाधिकारियों ने भी कहा के शहर के सीवरेज लाइनओं से निकलने वाले गंदे पानी को बांडी नदी में छोड़ने की बजाए ट्रीट किया जाए. वहीं रिव्यूज होने वाले पानी को बगीचों में काम में लिया जाए.
इससे प्रदूषण भी कम होगा और पानी की बचत भी की जा सकेगी. बैठक के अंतिम चरणों में जिला कलेक्टर ने इस बैठक से संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यकरूप से अपनी रिपोर्ट अलग-अलग जल्द से जल्द जमा कराने के भी निर्देश दिए हैं.