ETV Bharat / state

पाली: भालू के हमले में व्यक्ति घायल, पखवाड़े में ये तीसरी घटना

पाली के बाली में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया. जिसके कारण शख्स घायल हो गया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति सवेरे खेत में बने अपने बाड़े में बैठा था. तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया. वहीं, इस इलाके में भालू के हमले की यह तीसरी घटना है.

पाली की खबर, Bear attacked, देसूरी पंचायत समिति
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 7:34 PM IST

बाली (पाली). जिले के देसूरी पंचायत समिति अंतर्गत गांथी ग्राम में एक भालू ने एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया. जिससे शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. बता दें कि इस इलाके में भालू के हमले की एक पखवाड़े में यह तीसरी घटना है.

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सवेरे ग्राम के सापेला तालाब के निकट खेत में बने अपने बाड़े में हीराराम पुत्र लुम्बाराम मीणा बैठा था. तभी इस इलाके में विचरण करा रहा एक भालू वहां आ पहुंचा और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने उसका एक हाथ और जांघ जख्मी कर दी. इस बीच दौड़े आए लोगों को देखकर भालू उसे छोड़कर चला गया.

भालू के हमले से युवक घायल

बाद में घटना का पता चलने पर सरपंच गुलाब भारती और ग्रामीणों ने घायल को देसूरी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पाली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, भालू के हमले की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए वन विभाग अपना दस्ता भेज रहा है.

पढ़ें- पालीः लंबी आतिशबाजी के बाद हुआ अंहकार का अंत

भालू के हमले की पखवाड़े में तीसरी घटना

बता दें, देसूरी ब्लॉक में एक पखवाड़े में भालू के हमले की यह तीसरी घटना हैं. भालू के लगातार हमलों से इलाके में दहशत फैल गई है. इससे पहले 26 सितंबर को गांथी ग्राम में ही शौच जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसका पेट नोच दिया था. जिसके बाद उसका देसूरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर पाली रेफर कर दिया था.

इसके बाद 2 अक्टूबर को कांकलावास निवासी विमला कंवर पत्नी भोपाल सिंह खेत पर घास लेने जा रही थी. तभी झाड़ियों में से एक मादा भालू और उसके दो शावक सामने आ गए. इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. खेत से लौट रहे परिजन विजयसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी जख्मी कर दिया. बाद में घायलों को सादड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया.

बाली (पाली). जिले के देसूरी पंचायत समिति अंतर्गत गांथी ग्राम में एक भालू ने एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया. जिससे शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. बता दें कि इस इलाके में भालू के हमले की एक पखवाड़े में यह तीसरी घटना है.

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सवेरे ग्राम के सापेला तालाब के निकट खेत में बने अपने बाड़े में हीराराम पुत्र लुम्बाराम मीणा बैठा था. तभी इस इलाके में विचरण करा रहा एक भालू वहां आ पहुंचा और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने उसका एक हाथ और जांघ जख्मी कर दी. इस बीच दौड़े आए लोगों को देखकर भालू उसे छोड़कर चला गया.

भालू के हमले से युवक घायल

बाद में घटना का पता चलने पर सरपंच गुलाब भारती और ग्रामीणों ने घायल को देसूरी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पाली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, भालू के हमले की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए वन विभाग अपना दस्ता भेज रहा है.

पढ़ें- पालीः लंबी आतिशबाजी के बाद हुआ अंहकार का अंत

भालू के हमले की पखवाड़े में तीसरी घटना

बता दें, देसूरी ब्लॉक में एक पखवाड़े में भालू के हमले की यह तीसरी घटना हैं. भालू के लगातार हमलों से इलाके में दहशत फैल गई है. इससे पहले 26 सितंबर को गांथी ग्राम में ही शौच जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसका पेट नोच दिया था. जिसके बाद उसका देसूरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर पाली रेफर कर दिया था.

इसके बाद 2 अक्टूबर को कांकलावास निवासी विमला कंवर पत्नी भोपाल सिंह खेत पर घास लेने जा रही थी. तभी झाड़ियों में से एक मादा भालू और उसके दो शावक सामने आ गए. इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. खेत से लौट रहे परिजन विजयसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी जख्मी कर दिया. बाद में घायलों को सादड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया.

Intro:बाली(पाली).देसूरी पंचायत समिति अंतर्गत गांथी ग्राम में एक भालू ने एक युवक पर हमला बोल दिया. जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इस इलाके में भालू के हमले की एक पखवाड़े में यह तीसरी घटना हैं.
Body:ग्रामीणों के अनुसार बुधवार अलसवेरे ग्राम के सापेला तालाब के निकट खेत में बने अपने बाड़े में 45 वर्षीय युवक हीराराम पुत्र लुम्बाराम मीणा बैठा था. तभी इस इलाके में विचरण करा रहा एक भालू वहां आ पहुंचा और उस युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में भालू ने उसका एक हाथ व जांघ जख्मी कर दी. इस बीच दौड़े आए लोगों को देखकर भालू उसे छोड़कर चला गया.
बाद में पता चलने पर सरपंच गुलाब भारती व ग्रामीणों ने घायल को देसूरी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे पाली के जिला अस्पताल रैफर कर दिया.
इधर,भालू के हमले की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए वन विभाग अपना दस्ता भेज रहा हैं.

Conclusion:'भालू के हमले की एक पखवाड़े में तीसरी घटना'

देसूरी ब्लॉक में एक पखवाड़े में भालू के हमले की यह तीसरी घटना हैं.भालू के लगातार हमलों से इलाके में दहशत फैल गई हैं.
इससे पहले 26 सितंबर को गांथी ग्राम में ही शौच जा रहे एक वृद्ध व्यक्ति पर भालू ने हमला कर उसका पेट नौच दिया था. जिसके बाद उसका देसूरी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर पाली रैफर कर दिया था.
इसके बाद 2 अक्टूबर को कांकलावास निवासी विमला कंवर पत्नी भोपालसिंह खेत पर घास लेने जा रही थी कि झाडियों में से एक मादा भालू व उसके दो शावक सामने आ गए। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. खेत से लौट रहे परिजन विजयसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी जख्मी कर दिया. बाद में घायलों को सादड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया.
(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोद पाल सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.