पाली. मानसून की बेरुखी और पेयजल की समस्या से जूझ रहे पाली निवासियों के लिए राहत भरी खबर है. वाटर ट्रेन पाली रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है. जिसके बाद जलदाय विभाग घरों में पेयजल आपूर्ति की प्रक्रिया में जुट गया है.
अब पाली निवासियों की हलक तर करने के लिए प्रशासन ने वाटर ट्रेन को सहारा लिया है. गुरुवार शाम वाटर ट्रेन पाली रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां जलदाय विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधि व पाली की जनता रेलवे स्टेशन पर पानी की ट्रेन का स्वागत करने के लिए पहुंचे हैं.
बता दें कि पाली में जलापूर्ति करने के लिए अब इस ट्रेन को लगातार फेरे करवाए जाएंगे. हालांकि अभी कुछ दिनों तक जलदाय विभाग ट्रेन से प्रतिदिन 1 फेरा ही करवा रहा है. अब धीरे-धीरे जवाई बांध का पानी रोककर इस ट्रेन के फेरे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. जलदाय विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी वाटर ट्रेन में 30 वैगन में पाली की जनता की हालत पर करने के लिए पानी आ रहा है. इससे पाली शहर में जलापूर्ति की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि पाली शहर में 94 घंटे के अंतराल से ढाई लाख एमएलडी पानी दिया जा रहा है.
पाली में वाटर ट्रेन आने के बाद अब जलदाय विभाग 15 लाख एमएलडी पानी जवाई बांध और 10 लाख एमएलडी ट्रेन से आने वाले पानी का उपयोग पाली की जनता की सप्लाई के लिए करेगा. जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश अग्रवाल ने बताया है कि फिलहाल जलदाय विभाग की ओर से प्रतिदिन एक ट्रेन का फेरा ही करवाया जा रहा है. धीरे-धीरे आवश्यकता पड़ने पर वाटर ट्रेन के फेरों की संख्या बढ़ाकर चार कर दी जाएगी.