पाली. जिले की 7 नगर पालिका क्षेत्रों में पिछले 2 घंटे से मतदान प्रक्रिया चल रही है. सुबह 10 बजे तक की रिपोर्ट की बात करें तो 18.58 फीसदी मतदान हो चुका है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप और पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत सादड़ी और फालना खुडाला नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया.
इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि पाली जिले की नगर पालिका क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी मतदान बूथों पर कड़ी सुरक्षा की गई है. इसके साथ ही के नियमों की पालना सबसे बेहतर तरीके से सभी बूथों पर की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL: क्या फिर से कांग्रेस लगा पाएगी वसुंधरा के गढ़ में सेंध, या बीजेपी करेगी कब्जा...
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 10 बजे तक पानी के इन सातों क्षेत्रों में बेहतरीन मतदान हुआ है. सुबह 10 बजे तक पाली जिले का मतदान 18.58 फीसदी रहा. वहीं, जैतारण नगर पालिका क्षेत्र में 20.47 फीसदी, सोजत सिटी नगर पालिका क्षेत्र में 18.90 फीसदी, रानी खुर्द नगर पालिका क्षेत्र में 18.29 फीसदी, बाली नगर पालिका क्षेत्र में 14. 27 फीसदी, सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में 21. 28 फीसदी, खुडाला फालना स्टेशन नगर पालिका क्षेत्र में 17 फीसदी, तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में 19. 65 फीसदी मतदान हुआ है.
बता दें, पाली जिले के रानी, जैतारण, तखतगढ़, सोजत, पाली फालना व सादड़ी नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया हो रही है. इन सात नगर निकाय क्षेत्रों में कुल मिलाकर 195 वार्ड हैं, जहां से 659 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से इन सात नगर निकाय क्षेत्रों में 242 बूथ बनाए गए हैं.