ETV Bharat / state

पाली में टायर फटने से बेकाबू होकर Van पलटी, 8 घायल - van overturned in pali

पाली जिले के सोजत में टायर फटने से एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए. घायलों को सोजत के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

tire burst,  van overturned due to tire burst in pali,  van overturned in pali
टायर फटने से वैन पलटी
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:43 PM IST

सोजत (पाली). जिले के मंडला सरहद के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 8 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. टायर फटने से वैन अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते ये हादसा हुआ.

कैसे हुआ हादसा

मेड़ता के गगराना से एक परिवार किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस सोजत के मुसालिया आ रहा था. जिसके बाद सोजत के मंडला सरहद के पास वैन का टायर फट गया. जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल करके हादसे की जानकारी दी.

सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से ग्रामीणों ने सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है. हादसे में वैन में सवार मेड़ता के गगराना निवासी खैरून रहीसा बानो, रमजान बानो, सिराजुद्दीन मुमताज, रहीसा हनीफा घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें: सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत, एक गंभीर घायल

भारत में टायर फटने से होने वाले सड़क हादसों में हजारों लोगों की जान हर साल चली जाती है. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इसको लेकर चिंता भी जाहिर की थी. साल 2014 में टायर फटने से 9748 एक्सीडेंट के केस रजिस्टर्ड हुए. इन सड़क हादसों में 3371 लोगों ने जान गंवाई. साथ ही 9081 लोग इंजर्ड हुए.

एक्सपर्ट का कहना है कि हर साल टायर फटने से होने वाले सड़क हादसों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि भारत में बनने वाले टायरों की क्वालिटी उच्च कोटी की नहीं है. इसके लिए टायर कंपनियों पर सरकार की तरफ से नकेल कसने की जरूरत है.

सोजत (पाली). जिले के मंडला सरहद के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 8 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. टायर फटने से वैन अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते ये हादसा हुआ.

कैसे हुआ हादसा

मेड़ता के गगराना से एक परिवार किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस सोजत के मुसालिया आ रहा था. जिसके बाद सोजत के मंडला सरहद के पास वैन का टायर फट गया. जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल करके हादसे की जानकारी दी.

सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से ग्रामीणों ने सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है. हादसे में वैन में सवार मेड़ता के गगराना निवासी खैरून रहीसा बानो, रमजान बानो, सिराजुद्दीन मुमताज, रहीसा हनीफा घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें: सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत, एक गंभीर घायल

भारत में टायर फटने से होने वाले सड़क हादसों में हजारों लोगों की जान हर साल चली जाती है. सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इसको लेकर चिंता भी जाहिर की थी. साल 2014 में टायर फटने से 9748 एक्सीडेंट के केस रजिस्टर्ड हुए. इन सड़क हादसों में 3371 लोगों ने जान गंवाई. साथ ही 9081 लोग इंजर्ड हुए.

एक्सपर्ट का कहना है कि हर साल टायर फटने से होने वाले सड़क हादसों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि भारत में बनने वाले टायरों की क्वालिटी उच्च कोटी की नहीं है. इसके लिए टायर कंपनियों पर सरकार की तरफ से नकेल कसने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.