ETV Bharat / state

पाली: सोजत के धाकड़ी गांव के पास जंगल में मिली महिला की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस - dhakdi village of sojat area

पाली के सोजत में एक महिला की अज्ञात लाश मिली है. महिला की लाश शिवपुरा थाना एरिया के धाकड़ी गांव के समीप जंगल में मिली है. फिलहाल ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस

महिला की मिली लाश  अज्ञात महिला की मिली लाश  पाली में मिली अज्ञात लाश  Woman corpse  Unknown corpse found in forest  Unknown corpse found in Pali  Unknown woman body found
जंगल में मिली अज्ञात लाश
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 6:32 PM IST

सोजत (पाली). सोजत एरिया के अंतर्गत शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव के पास जंगल में शनिवार को एक महिला की अधजली लाश मिली है. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दो दिन पहले ही उसी क्षेत्र में महिला का जला हुआ एक हाथ मिला था, जिसे पुलिस ने पंचनामा और जांच के लिए अस्पताल भेजा था.

महिला की मिली लाश  अज्ञात महिला की मिली लाश  पाली में मिली अज्ञात लाश  Woman corpse  Unknown corpse found in forest  Unknown corpse found in Pali  Unknown woman body found
जंगल में मिली अज्ञात लाश

मालूम हो कि जंगल में लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे थानाधिकारी हरजीराम के नेतृत्व में शिवपुरा थाना पुलिस टीम ने लाश को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक शव को तेजाब से जलाया गया है. हालांकि इस बारे में पूरी जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी. अनुमान के मुताबिक शव करीब 5 से 7 दिन पुराना है.

यह भी पढ़ें: अजमेर में युवती की हत्या कर शव जलाया, सड़क किनारे इस हाल में मिली लाश..

बता दें कि महिला के शव को जगंली जानवरों ने कई जगहों से नोच-नोचकर खाया था. पुलिस ने शव के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सभी पुलिस थानों से गुमशुदगी महिलाओं की रिपोर्ट की सूचना के लिए जानकारी मांगी है, जिससे कि शव की शिनाख्त हो सके.

सोजत (पाली). सोजत एरिया के अंतर्गत शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव के पास जंगल में शनिवार को एक महिला की अधजली लाश मिली है. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. दो दिन पहले ही उसी क्षेत्र में महिला का जला हुआ एक हाथ मिला था, जिसे पुलिस ने पंचनामा और जांच के लिए अस्पताल भेजा था.

महिला की मिली लाश  अज्ञात महिला की मिली लाश  पाली में मिली अज्ञात लाश  Woman corpse  Unknown corpse found in forest  Unknown corpse found in Pali  Unknown woman body found
जंगल में मिली अज्ञात लाश

मालूम हो कि जंगल में लाश देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे थानाधिकारी हरजीराम के नेतृत्व में शिवपुरा थाना पुलिस टीम ने लाश को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक शव को तेजाब से जलाया गया है. हालांकि इस बारे में पूरी जानकारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी. अनुमान के मुताबिक शव करीब 5 से 7 दिन पुराना है.

यह भी पढ़ें: अजमेर में युवती की हत्या कर शव जलाया, सड़क किनारे इस हाल में मिली लाश..

बता दें कि महिला के शव को जगंली जानवरों ने कई जगहों से नोच-नोचकर खाया था. पुलिस ने शव के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सभी पुलिस थानों से गुमशुदगी महिलाओं की रिपोर्ट की सूचना के लिए जानकारी मांगी है, जिससे कि शव की शिनाख्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.