पाली. जिले में प्रमुख उद्यमी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में पहचाने जाने वाले संपत राज भंडारी ने शनिवार को चिकित्सा जगत में एक नई पहल की है. उन्होंने अपनी पत्नी कमला देवी के निधन के बाद पाली मेडिकल कॉलेज को उनका देहदान किया है.
बता दें कि उनकी पत्नी की मौत लंबी बीमारी के बाद शनिवार सुबह बांगड़ अस्पताल में हो गई थी. उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी का शव मेडिकल कॉलेज को दान करने का फैसला लिया. जिसके बाद पाली में उनके इस प्रयास की प्रशंसा भी की गई. वहीं, मृतक कमला देवी की शव यात्रा पूरे रीति रिवाज के साथ निकाली गई और उसके बाद उनके शव को पाली मेडिकल कॉलेज लाया गया.
जहां मेडिकल कॉलेज में उनके शव को छात्रों के शोध के लिए स्वीकार किया गया. कमला देवी के लिए दान की सूचना मिलने के बाद पाली उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां सभी दस्तावेजों का कार्य होने के बाद उन्होंने कमला देवी के शव को पाली मेडिकल कॉलेज को सौंपा.
पढ़ें: कौओं की मौत को BJP ने बताया नए साल नई चुनौती, कहा- राज्य सरकार करे गंभीर प्रयास
मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने बताया कि उद्यमी संपत राज भंडारी की ओर से की गई पहल पाली मेडिकल कॉलेज के लिए काफी सहयोगी साबित होगी. साथ ही कमला देवी के सबसे पहले मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को शोध में काफी मदद मिलेगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में उद्यमी संपत राज भंडारी का आभार भी जताया.