मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले भर में घटित हो रही वाहन चोरी और संपत्ति संबंधी अपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए एक टीम गठीत की गई है. पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आदेश पर सोजत सीओ डा. हेमंत जाखड़ के निर्देश में सिरियारी थाना अधिकारी सुरेश सारण ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः हादसा: जयपुर से इंदौर जा रही स्लीपर कोच बस पलटी, सो रहे यात्रियों में मचा कोहराम
थाना प्रभारी ने बताया कि एक विशेष टीम गठित की गई और अज्ञात चोर का फुटेज प्राप्त कर तकनीकी सहायता से वारदातों का पर्दाफाश किया. वाहन चोर आरोपी महेंद्र सिंह उम्र 23 साल और जोरावर सिंह उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से कुल चार मोटरसाइकिल बरामद की है.
पूछताछ में आरोपियों पर जयपुर में भी एटीएम लूटने का प्रयास का मुकदमा दर्ज है. आरोपी भीड़ भाड़ या किसी सुनसान जगह पर खड़ी मोटरसाइकिल की पहले रेकी करते थे. फिर मौका पाकर मोटरसाइकिल का वायर प्लग तोड़ देते थे. जिसके बाद मोटरसाइकिल चालू कर चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.